Volkswagen Cars Price Hike: साल 2021 का आखिरी महीना चल रहा है. आखिरी महीने के भी अब मात्र कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में एक तरफ जहां कार कंपनियां दिसंबर के इस महीने में अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं. वहीं, अगले साल में कई कार कंपनियां ग्राहकों को झटका देने वाली हैं. दरअसल, कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.


फॉक्सवैगन इंडिया ने भी किया कीमतें बढ़ाने का ऐलान
अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान करने वाली कंपनियों की लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ गया है. फॉक्सवैगन इंडिया ने भी अपनी कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. नए साल से फॉक्सवैगन की कारों के दाम भी बढ़ जाएंगे. जर्मन कार निर्माता कंपनी ने घोषणा की है कि अगले साल 1 जनवरी 2022 से उनकी गाड़ियों की कीमतों में 5 फीसद की बढ़ोतरी की जाएगी.


ताइगुन की नहीं बढ़ेगी कीमत
लेकिन, कंपनी ने हाल में लॉन्च हुई अपनी कार ताइगुन को इस बढ़ोतरी से बाहर रखा है. बता दें कि फॉक्सवैगन इंडिया वर्तमान में भारत में पोलो, वेंटो, टिगुआन और ताइगुन जैसे वाहनों की बिक्री करती है. पोलो भारत में कंपनी की एंट्री-लेवल कार है जबकि टिगुआन फॉक्सवैगन इंडिया के पोर्टफोलियो में टॉप-एंड मॉडल हैं.


कई कार कंपनियां कर चुकी हैं ऐलान
बीते कुछ समय में कई कार कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं. इनमें मारुति सुजुकी, टाटा, हुंडई, टोयोटा, स्कोडा जैसी कंपनियां शामिल हैं. इतना ही नहीं, लग्जरी कार कंपनियां ऑडी और मर्सिडीज बेंज भी अगले साल से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने वाली हैं. कच्चे माल की बढ़ी कीमतों के कारण यह किया गया है.



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI