Volkswagen Virtus 2022 : वोक्सवैगन ने भारत में अपनी मिड साइज सेडान वर्चस 2022 लॉन्च कर दी है. इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 17.91 लाख रुपए तक जाती है, जबकि कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 11.21 लाख रुपए तय की है.  कार में 6 कलर ऑप्शन वाइल्ड चेरी रेड, कुरकुमा येलो, राइसिंग ब्लू मैटालिक, रेफलेक्स सिल्वर, कार्बन स्टील ग्रे और कैंडी व्हाइट मिलेंगे. कार की बुकिंग पहले से ही शुरू हो गई है और कीमत है 25,000 रुपए.


VW वर्चस की वैरिएंट वाइज कीमतें


वर्चस में सेफ्टी सूट में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मल्टी-टकराव ब्रेक, हिल-होल्ड कंट्रोल एक रियर पार्किंग कैमरा और रिवर्स पार्किंग सेंसर दिया जा रहा है. वर्चस न्यू वोक्सवैगन कनेक्टिविटी 2.0 कनेक्टेड-कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के मिल रही है. इसमें 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल भी दिया जा रहा है.



वोक्सवैगन वर्चस के हुड में 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टीएसआई और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टीएसआई इंजन मिलेंगे. पहला 115 पीएस और 178 एनएम जनरेट करता है, जबकि बाद वाला 150 पीएस/250 एनएम जनरेट करता है. छोटा इंजन या तो 6-स्पीड एमटी या ऑप्शनल 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी के साथ हो सकता है, जबकि बड़ा पावर मिल मानक के रूप में 7-स्पीड डीएसजी के साथ मिल रहा है.


वोक्सवैगन वर्टस को पहले दिन से जीटी वेरिएंट के साथ पेश किया गया. जीटी लाइन ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स, जीटी बैजिंग, एक ब्लैक रियर स्पॉयलर, रेड ब्रेक कैलीपर्स, कॉन्ट्रास्ट रूफ और एल्युमीनियम पैडल के साथ मिल रहा है.


Low Budget Smartphones: Top 5 स्मार्टफोन जिनकी कीमत 20 हज़ार रुपए से है काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI