इस तारीख को डेब्यू करेगी Volkswagen Virtus! होंडा सिटी और स्लाविया जैसी कारों को देगी टक्कर
Volkswagen Virtus Debut: 8 मार्च को Volkswagen Virtus का ग्लोबल डेब्यू होने वाला है. उम्मीद है कि बहुत जल्द इस कॉम्पैक्ट सेडान की झलक भी देखने को मिलेगी.
Volkswagen Virtus Launch: Volkswagen की एक नई मिड साइज सेडान आने वाली है. इसका ग्लोबल प्रीमियर 8 मार्च को है. कार को भारत समेत ग्लोबल लेवल पर बाजार में पेश किया जाएगा. फॉक्सवैगन की इस कार में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. सेडान कार का नाम फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) हो सकता है. भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी और हुंडई वरना जैसी कारों से होगी.
ये नई Volkswagen के MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसे खासतौर पर भारतीय बाजार के लिए तैयार किया गया है. कार का ग्लोबल डेब्यू इस सेगमेंट पर बेस्ड स्कोडा स्लाविया के लॉन्च के साथ ही होगा. इसे वर्तमान में राइट हैंड ड्राइव और लेफ्ट हैंड ड्राइव दोनों वेरिएंट में टेस्ट किया गया है, जिससे ये पता चलता है कि कार को अन्य बाजारों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा.
इंजन
फॉक्सवैगन वर्टस कॉम्पैक्ट सेडान, दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है. इसमें आपको 1-लीटर और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर्स देखने को मिल सकता है. इस सेडान का पावर टाईगून (Taigun) की तरह ही देखने को मिल सकता है. नई सेडान में टाईगून की तरह ही 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर टीएसआई और 1.0-लीटर TSI थ्री-सिलेंडर इंजन हो सकता है. इसमें आपको 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड एटी और एक 7 स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी देखने को मिल सकता है.
फीचर्स, कीमत और मुकाबला
इसके फीचर्स के बारे में अभी तक कुछ ज्यादा जानकारी नहीं आई है लेकिन उम्मीद है कि मार्केट में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी इसमें एडवांस फीचर्स देना चाहेगी. फिलहाल, कार की प्राइसिंग को लेकर भी कोई अपडेट नहीं है. इन दोनों की जानकारी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. माना जा रहा है कि यह कार ऐसी होगा, जो हुंडई वेरना, मारुति सुजुकी सियाज, होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया को टक्कर देगी.
यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स
यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा