Volkswagen Virtus GT 8 मार्च को भारत में पेश होगी, जारी हुआ नया टीजर
Volkswagen Virtus GT 8 मार्च को भारत में पेश होगी. कंपनी ने इसका नया टीजर जारी किया है. इससे इस कार की कुछ जानकारियां मिलती है.
![Volkswagen Virtus GT 8 मार्च को भारत में पेश होगी, जारी हुआ नया टीजर Volkswagen virtus GT 2022 india launch volkswagen virtus price features mileage Volkswagen Virtus GT 8 मार्च को भारत में पेश होगी, जारी हुआ नया टीजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/62d05acd0aeeb9f96a441714c4cd3d82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत में फॉक्सवैगन 8 मार्च को अपनी नई सेडान Virtus पेश करेगी. हाल ही में कंपनी ने भारत में Virtus को पेश करने की जानकारी दी थी. अब कंपनी ने कार का टीजर भी जारी किया है. इस कार में क्लास लीडिंग इंटीरियर और बूट स्पेस मिलने की संभावना है. नई फॉक्सवैगन Virtus GT की टक्कर भारत में लॉन्च होने वाली स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी, हुंडई वर्ना और मारुति सुजुकी सियाज से होगी.
स्पेसिफिकेशंस
फॉक्सवैगन द्वारा पोस्ट किए गए टीजर से पता चलता है कि वर्टस को टॉप-स्पेक जीटी वर्जन में भी लाया मिलेगा. जीटी वर्जन के फीचर्स भी अलग होंगे. डीजाइन की बात करें तो इसके टीजर से पता चलता है कि इसमें बाहर की तरफ यूनिक स्पोर्टी बिट्स दिए गए हैं. इस कार में आपको जीटी बैज और एलॉय व्हीलस के लिए एक अलग डिजाइन देखने को मिल सकती है. वहीं, जीटी वर्जन में 1.5-लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है.
इंजन
फॉक्सवैगन Virtus में आपको 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 108 bhp की अधिकतम पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है.
फॉक्सवैगन Virtus GT में एक नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो कि Taigun में भी इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 147 bhp की पावर और 250 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स मिलता है.
फीचर्स और कीमत
आपको Volkswagen Virtus में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 6 एयरबैग, ऑटोमैटिक एसी, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल-लाइट और कई अन्य फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. फोक्सवैगन वर्टस कार की कीमत 10 लाख से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें-
35km से भी ज्यादा का माइलेज देती है कार, ये रही इंजन, फीचर्स और कीमत की जानकारी
Swift AMT vs Baleno AMT : माइलेज, पावर और स्पेस में कड़ा मुकाबला, लेकिन फीचर्स में 'रेस' जीत रही बलेनो एएमटी कार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)