फॉक्सवैगन इंडिया ने आज अपनी नई मिड-साइज सेडान से पर्दा उठा दिया है. बिल्कुल-नई Volkswagen Virtus ने भारत में अपना वर्ल्ड प्रीमियर कर दिया है. उसी के लिए प्री-बुकिंग अब चालू हो गई हैं, जबकि इस होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया की कंपटीटर का लॉन्च मई 2022 में होने की उम्मीद है. नई फॉक्सवैगन वर्टस कंपनी के भारत लाइन-अप में वेंटो की जगह लेती है और यह मेड-इन- इंडिया सेडान को कई इंटरनेशनल मार्केट में भी निर्यात किया जाएगा.
इसके हाइलाइट्स के बारे में बात करते हुए, नई फॉक्सवैगन वर्टस VW ग्रुप के इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट के तहत इस जर्मन कार निर्माता के हाउस से दूसरा प्रॉडक्ट है, पहला ताइगुन है. यह भारत-विशिष्ट MQB A0-IN प्लेटफॉर्म पर बेस है और स्कोडा स्लाविया के साथ अपने प्लेटफॉर्म और मैकेनिकल को शेयर करती है. हालांकि, डिजाइन के मामले में, वर्टस का यूएसपी का अपना हिस्सा है. इसमें एक शॉर्प और अच्छा डिजाइन है और एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैम्प्स मिलते हैं.
डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,561 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी और ऊंचाई 1,507 मिमी है. इस सेडान का व्हीलबेस 2,651 मिमी है और इसमें 521 लीटर का बड़ा बूट स्पेस है. पावरट्रेन ऑप्शन की बात करें तो इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. पहला 1.0-लीटर TSI है जो 113 hp की पावर 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आने वाला है.
इसमें 1.5-लीटर TSI इंजन भी मिलने वाला है जो 148 hp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 7-स्पीड DSG के साथ दिया जाएगा. फीचर्स की बात करें तो Virtus में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल कॉकपिट, वेंटिलेटेड सीटें, छह एयरबैग और बहुत कुछ मिलता है. नई फॉक्सवैगन वर्टस को मई 2022 में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. लॉन्च होने पर यह स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी, मारुति सुजुकी सियाज और हुंडई वरना की कंपटीटर होगी.
यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड की आने वाली नई बाइक कितनी होगी दमदार, जानिए क्या हो सकती है कीमत
यह भी पढ़ें: अभी और बढ़ेगा कार डिलीवरी का वेटिंग पीरियड! गहराता जा रहा है चिप संकट
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI