Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन वर्टस खरीदने का है प्लान तो आपको लगने वाला है झटका, जानें कितनी बढ़ गई कीमत
फॉक्सवैगन वर्टस के बेस मॉडल की कीमत 11.22 लाख रुपये (एक्सशोरूम) है, इसका टॉप मॉडल करीब 18 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है. यह कार भारत में सियाज, होंडा सिटी और वरना से मुकाबला करती है.
Volkswagen Virtus Price Hiked: अगर आप जल्द ही फॉक्सवैगन (Volkswagen) की सेडान कार वर्टस (Virtus) को खरीदने की सोच रहे हैं तो कंपनी आपको झटका देने वाली है. दरअसल फॉक्सवेगन ने अपनी इस कार की कीमत को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कीमतों में यह बढ़ोतरी 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी होगी. इसके बाद इस सेडान के लिए ग्राहकों को 15,000 से 20,000 रुपये तक अधिक चुकाने होंगे. अभी देश में कम्पनी के पोर्टफोलियो में वर्टस, टाइगुन और टिगुआन जैसी कारें उपलब्ध हैं.
कैसा है Virtus का लुक?
फॉक्सवैगन वर्टस में नए LED डुअल पॉड हेडलैंप, रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स, 5-स्पोक अलॉय व्हील, एक चौड़ा एयर डैम, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVM, शार्क फिन एंटीना, फॉग लाइट, इलेक्ट्रिक सनरूफ फ्रंट, रियर और साइड्स पर GT की बैजिंग, न्यू डिजाइंड फ्रंट और रियर बंपर, ऐरो कट डिजाइन, नए और आकर्षक मल्टी-स्लैट ग्रिल देखने को मिलते हैं.
फीचर्स
फॉक्सवैगन वर्टस में आर्मरेस्ट और एडजस्टेबल हेड-रेस्ट, 10.25 इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग,ऑल-ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक AC वायरलेस ऐप कनेक्ट, पुश-बटन स्टार्ट स्टॉप, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे ढेर सारे फीचर्स दिए गए हैं.
इंजन
इस सेडान में एक 1.0L, TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 113 एचपी की मैक्सिमम पावर और 178 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों का ही ऑप्शन मिलता है. जबकि इसका दूसरा इंजन, एंफोमेक 1.5L TSI EVO पेट्रोल इंजन है, यह 148 एचपी की मैक्सिमम पावर और 250 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स भी दिया गया है.
कितनी है Virtus की कीमत
फॉक्सवैगन वर्टस के बेस मॉडल की कीमत 11.22 लाख रूपये (एक्सशोरूम) है, वहीं इसका टॉप मॉडल करीब 18 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध है. यह कार भारत में सियाज, होंडा सिटी और वरना से मुकाबला करती है.
बिना खरीदे भी घर ला सकते हैं वर्टस
फॉक्सवैगन अपनी इस कार पर सब्सक्रिप्शन प्लान भी दे रही हैं. पहले कंपनी यह सुविधा सिर्फ टाइगुन SUV पर ही देती थी, लेकिन अब कंपनी ने कहा है कि बिना डाउन पेमेंट, इंश्योरेंस या दूसरे चार्जेस के बिना, इस प्लान के तहत Virtus को लोग 27,000 रुपये प्रति माह का किराया देकर घर ला सकते हैं, इसमें कोई और अन्य अतिरिक्त खर्च करने की जरूरत नहीं है.