Volkswagen Virtus Exports: वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ग्रुप (Volkswagen Group) की सह कंपनी स्कोडा ऑटो (Skoda Auto) ने अपनी मिड साइज सेडान कार वर्टस (Virtus) की देश से निर्यात करने की शुरुआत कर दी है. जिससे कंपनी की भारत से निर्यात की जानें वाली कारों को संख्या में इजाफा हुआ है.
इस एक्सपोर्ट के तहत कंपनी ने भारत से 3,000 से अधिक यूनिट्स को मैक्सिको के लिए भेजा है. कंपनी साल 2011 से भारत में बने वाहनों का विदेशों में निर्यात कर रही है जिसमें फॉक्सवैगन ने सबसे पहले अपनी कार वेंटो (Vento) को दक्षिण अफ्रीका के लिए 6,256 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया था.
इतनी गाड़ियां हो चुकी हैं एक्सपोर्ट
फॉक्सवैगन ने इस साल जून तक देश से करीब 550,000 यूनिट्स कारों को भारत से बाहर भेजा है. जिसमें सबसे ज्यादा वाहन मैक्सिको के लिए एक्सपोर्ट किए गए हैं. स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Skoda Auto Volkswagen India Private Limited) ग्रुप के ऑडी, पोर्श, फॉक्सवैगन, लेम्बोर्गिनी और स्कोडा जैसी कार कंपनियों की कारों की भारत में बिक्री करती है.
फॉक्सवैगन वर्टस के फीचर्स
फॉक्सवैगन वर्टस के भारतीय वर्जन में 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115PS की पॉवर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जाता है. साथ ही एक और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में मिलता है, जो 150 PS की पॉवर और 250 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस वर्जन में 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का सिर्फ एक ही विकल्प मिलता है.
इस कार में एक 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सनरूफ, टायर प्रेशर सिस्टम, एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें :-
Hybrid Cars: बाजार में मौजूद हैं ये शानदार हाइब्रिड कारें, कीमत भी 10 लाख से कम
Maruti Offers: मारुति की इस कार पर आपको मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सीमित समय के लिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI