Volkswagen Gol SUV: भारतीय कार बाजार पिछले कुछ समय में 4 मीटर तक की कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए बिक्री का बड़ा केंद्र बन गया है. इस सेगमेंट में अच्छी बिक्री को देखते हुए सभी कार कंपनियां अपनी एसयूवी उतारने की दौड़ में लगी है. वहीं अब इस दौड़ में फॉक्सवैगन भी शामिल हो गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार अगले कुछ समय में फॉक्सवैगन नई कॉम्पैक्ट एसयूवी गोल (Gol) को भारत में लॉन्च कर सकती है. यह एसयूवी भारत में टाइगुन एसयूवी से थोड़ा कम होगी. फॉक्सवैगन की गोल भारतीय बाजार के इस सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन (Nexon), मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) और हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) को टक्कर देगी.
शानदार लुक
फॉक्सवैगन अपकमिंग एसयूवी गोल (Gol) को Polo, T-Cross और Virtus बेस्ड MQB AO प्लैटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा किया जाएगा. कुछ समय पहले ही फॉक्सवैगन गोल का डिजिटल रेंजर सामने आया है, जिसके अनुसार इसमें एक्सटीरियर से जुड़ीं कई खूबियों सहित पावरफुल बंपर सेटअप, प्लास्टिक क्लैडिंग, फुल एलईडी हेडलाइट्स, वर्टिकल फॉगलैंप्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. यह एसयूवी, विदेशों में बिक रही कंपनी की एक अन्य पॉपुलर एसयूवी निवुस (Nivus) जैसी होगी, लेकिन इसके फीचर्स निवुस की तुलना में अपग्रेडेड होंगे.
पावर और फीचर्स देखें
रिपोर्ट्स के मुताबिक फॉक्सवैगन गोल एसयूवी 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ उतारी जा सकती है, जो कि 116 bhp की पावर और 165 Nm टॉर्क या 128 bhp की पावर और 200 Nm टॉर्क पैदा कर सकता है. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन में उपलब्ध होगी. फीचर्स के मामले में फॉक्सवैगन गोल में ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, रियर पार्किंग सेंसर, सेंसरके साथ ही 6 एयरबैग्स, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, रेन और लाइट ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग सहित अन्य कई खास फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :-
7 Seater Family Cars: देखिए बड़ी फैमिली के लिए बड़ी कारों की लिस्ट, फीचर्स भी हैं शानदार
Maruti Suzuki: इस महीने मारुति Nexa की इन कारों पर दे रही भारी छूट, जल्द उठाएं लाभ
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI