वोल्वो ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, 3 लाख रुपये तक महंगी की कारें
वाहन कंपनी वोल्वो अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है. लग्जरी होने के कारण वोल्वो की कारें महंगी भी होती हैं. हालांकि, अब इसकी कारें और महंगी हो गई हैं.
![वोल्वो ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, 3 लाख रुपये तक महंगी की कारें Volvo cars price hike up to three lakh rupees Volvo latest car वोल्वो ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, 3 लाख रुपये तक महंगी की कारें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/65fecfa281122a802830fcf72ade775b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाहन कंपनी वोल्वो अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है. लग्जरी होने के कारण वोल्वो की कारें महंगी भी होती हैं. हालांकि, अब इसकी कारें और महंगी हो गई हैं. कंपनी ने अपनी कारों की कीमत में तत्काल प्रभाव से 3 लाख रुपये तक की वृद्धि करने का ऐलान किया है. वोल्वो कार्स इंडिया ने सभी वाहनों के दाम तीन लाख रुपये तक बढ़ा दिए हैं. हालांकि, कंपनी ने 12 अप्रैल, 2022 तक वोल्वो डीलरशिप पर बुक कारों को पुरानी कीमत (जिसपर ग्राहकों ने बुकिंग की है) पर बेचने का निर्णय लिया है.
वोल्वो कार्स इंडिया की ओर से कहा गया कि कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के प्रभाव से निपटने के लिए वाहनों की कीमतों में एक से तीन लाख रुपये की वृद्धि की गई है. इसके साथ ही एक्ससी40 मॉडल की शोरूम कीमत 3% बढ़कर 44.5 लाख रुपये, एक्ससी60 की कीमत 4% बढ़कर 65.9 लाख रुपये, एस90 की कीमत 2% बढ़कर 65.9 लाख रुपये और एक्ससी 90 की कीमत 3% बढ़कर 93.9 लाख रुपये हो गई है.
कंपनी इससे पहले इस साल की शुरुआत में भी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा चुकी थी. इसके बाद अब कंपनी ने वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में निरंतर बाधाओं, माल ढुलाई की लागत और अस्थिर विदेशी मुद्रा की स्थिति के कारण कच्चे माल की लागत में वृद्धि के कारण एक बार फिर अपने वाहनों के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है.
गौरतलब है कि इन दिनों अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने वाली वोल्वो एकलौती कंपनी नहीं है. कई और कंपनियां भी अपने वाहनों की कीमत बढ़ा चुकी हैं. मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर समेत कई कंपनियों ने हाल में अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है.
यह भी पढ़ें: BMW ने भारत में लॉन्च किया X4 सिल्वर शैडो एडिशन, 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड
यह भी पढ़ें: पुरानी कार खरीदते समय माइलेज को ध्यान में रखना क्यों है जरूरी? यहां जानें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)