वोल्वो ला रही है एक नई दुनिया की Volvo XC 40 Recharge कार, भारत में हो रहा प्रोडक्शन
26 जुलाई को लॉन्च के साथ ही नई वोल्वो XC 40 रिचार्ज की बिक्री देश में शुरू हो जाएगी. इस कार की प्री बुकिंग पहले ही शुरु हो चुकी है. कम्पनी की ओर से लॉन्चिंग डेट पर ही इसकी कीमतों का ऐलान किया जाएगा.
![वोल्वो ला रही है एक नई दुनिया की Volvo XC 40 Recharge कार, भारत में हो रहा प्रोडक्शन Volvo launching a new world electric car see full details वोल्वो ला रही है एक नई दुनिया की Volvo XC 40 Recharge कार, भारत में हो रहा प्रोडक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/8776b00dd7daeac1e2dbf97bca53ecae1657039574_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Volvo XC 40 Recharge Car: 'Metaverse' क्या आपकी शब्द से परिचित हैं? यदि नहीं तो यह समझ लीजिए कि यह एक इंटरनेट की ऐसी नई 3D दुनिया है जहां आप उन सभी कामों को कर पाएंगे जो वास्तविक दुनिया में करना संभव होता है लेकिन यह सभी कार्य एक वर्चुअल यानी आभासी दुनिया में हो सकेंगे. अब इसी 'नई दुनिया' की पहली कार, दिग्गज कार निर्माता कंपनी वोल्वो (Volvo) द्वारा देश में लांच होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लग्जरी कार निर्माता वोल्वो ने इस कार का निर्माण किया है जो कि पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक कार होगी जिसका नाम वोल्वो एक्ससी 40 (Volvo XC 40) रिचार्ज है. वोल्वो कार इंडिया ने घोषणा की है कि उसकी पहली इलेक्ट्रिक XC40 रिचार्ज आधिकारिक तौर पर मेटावर्स यानी इंटरनेट की एक आभासी दुनिया के प्लेटफार्म पर लॉन्च की जाएगी. यह पहला ही मौका होगा जब भारत में किसी कार को लॉन्च करने के लिए इस तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. कंपनी की ओर से 26 जुलाई को इस कार की लॉन्चिंग की तारीख तय की गई है. इस कार को भारत में ही असेंबल किया गया है. भारत में वोल्वो कारों के स्थानीय रूप से असेंबल किए गए पोर्टफोलियो में शामिल होने वाली XC 40 रिचार्ज प्योर इलेक्ट्रिक सबसे नई कार है.
इस नई दुनिया की कार वोल्वो XC 40 रिचार्ज को भारत में पहली बार पिछले वर्ष मार्च में प्रदर्शित किया गया था. कंपनी की इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने बताया है कि "वोल्वो एक सुरक्षित और हाई टेक्नोलॉजी वाली कारों में प्रौद्योगिकी की क्षमता का उपयोग करने के लिए दुनिया भर में जानी जाती है. मेटावर्स की क्षमताओं का लाभ उठाना वोल्वो कारों में प्रौद्योगिकी के प्रयोग का एक और उदाहरण है. भारतीय बाजार में यह पहला मौका है जब इस प्लेटफार्म पर एक नया मॉडल लॉन्च होने जा रहा है. हमें विश्वास है कि 400 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज के साथ XC 40 रिचार्ज उन ग्राहकों के तलाश को पूरा करेगी जो वोल्वो कारों के सामान सुरक्षा और लग्जरी के फीचर्स के साथ एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के विकल्प को तलाश रहे हैं".
वोल्वो XC 40 रिचार्ज की खासियत
26 जुलाई को लॉन्च के साथ ही नई वोल्वो XC 40 रिचार्ज की बिक्री देश में शुरू हो जाएगी. इस कार की प्री बुकिंग पहले ही शुरु हो चुकी है. कम्पनी की ओर से लॉन्चिंग डेट पर ही इसकी कीमतों का ऐलान किया जाएगा. इस कार में 78kwh की लीथियम आयन बैटरी के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल सकता है, जो एक चलने पर 408bhp की पावर और 660nm का टार्क जेनरेट कर सकती है. यह कार अपने ICE मॉडल की तरह ही दिखती है और इसे उसी कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (CMA) प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है.
यह भी पढ़ें :-
Discount on Tata Cars: टाटा की इन कारों पर मिल रही है बपंर छूट, लिस्ट में Nexon से लेकर Safari तक है शामिल
कहीं देर न हो जाए? Honda City, Amaze समेत इन गाड़ियों पर इस महीने मिल रही है बंपर छूट, जानें डिटेल में
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)