(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अब ये कंपनी भारत में लॉन्च करने वाली है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, 400 किलोमीटर तक की रेंज के साथ इनसे होगा मुकाबला
कंपनी का अनुमान है कि 2025 तक, इलेक्ट्रिक कारों को कंपनी की वार्षिक बिक्री का 80 फीसदी हिस्सा बनाना चाहिए.
वॉल्वो कार इंडिया ने घोषणा की है कि वह अक्टूबर में देश में अपनी पहली पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार XC40 Recharge लॉन्च करेगी. इसकी डिलीवरी भी उसी महीने शुरू होगी जबकि मॉडल के लिए बुकिंग जून में ओपन कर दी जाएगी. कंपनी को पहले पिछले साल देश में XC40 रिचार्ज EV लॉन्च करनी थी, लेकिन सेमीकंडक्टर चिप्स की कमी के कारण इस इवेंट में देरी हुई. वोल्वो XC40 रिचार्ज मॉडल कंपनी की सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव का एक हिस्सा है क्योंकि इसका टारगेट 2040 तक कार्बन न्यूट्रल बनना है.
कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज होने के बाद 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक जा सकेगी. वॉल्वो XC40 रिचार्ज EV में 78 kWh बैटरी पैक दिया गया है और 4.7 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में सक्षम है. इलेक्ट्रिक एसयूवी 180 किमी प्रति घंटे की टॉप गति तक पहुंच सकती है.
भारत में लॉन्च होने पर XC40 रिचार्ज का मुकाबला मर्सिडीज EQC, जगुआर आई-पेस, ऑडी ई-ट्रॉन से होगा. वोल्वो कार इंडिया की प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, "हमारी पहली इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज को वर्ल्ड लेवल पर पसंद किया गया है और हम भारत में भी यही उम्मीद करते हैं." कार निर्माता देश में अपने सभी डीलरशिप को ग्रीन डीलरशिप बनाने की दिशा में भी काम कर रहा है. यह अपने डीलर कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहनों की नई टेक्नोलॉजी से परिचित कराने के साथ-साथ अपने ग्राहकों की सटीक जरूरतों का जवाब देने के लिए स्किल अपग्रेडेशन का काम कर रहा है.
वोल्वो का अनुमान है कि 2025 तक, इलेक्ट्रिक कारों को कंपनी की वार्षिक बिक्री का 80% हिस्सा बनाना चाहिए. आगे बढ़ते हुए, कंपनी का इरादा 2030 तक केवल पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कारों को बेचने और हाइब्रिड सहित इंजन मॉडल को फेजआउट करने का है. यह कंपनी के ग्लोबल क्लाइमेट प्लान के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन को कम करना है.
यह भी पढ़ें: दमदार इंजन 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड टेक, स्टाइलिंग और स्पेस के साथ ऐसी है मारुति सुजुकी बलेनो
यह भी पढ़ें: देश की सबसे सस्ती 7 सीटर SUV कारें, स्वैग के साथ सफर कर सकेगा पूरा परिवार