Volvo XC40 Facelift: लॉन्च हुई Volvo XC40 फेसलिफ्ट, जानिए खासियत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स
अपनी इस नई XC40 फेसलिफ्ट कार को वोल्वो ने 43.20 लाख रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है, जो केवल इस त्योहारी सीजन तक ही मान्य है. इसके बाद इस कार की एक्स शोरूम कीमत 45.90 लाख रुपये होगी.
![Volvo XC40 Facelift: लॉन्च हुई Volvo XC40 फेसलिफ्ट, जानिए खासियत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स Volvo XC40 and XC90 Mild Hybrid Launched Check Price Specification In Images Volvo XC40 Facelift: लॉन्च हुई Volvo XC40 फेसलिफ्ट, जानिए खासियत और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/21/36f09c38130d0c926ff208cd8abd74761663751578045551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Volvo XC40 Facelift Launch: वोल्वो कार्स इंडिया (Volvo Cars India) ने आज देश अपनी लग्जरी कार XC40 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसमें सिर्फ एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है, जो हल्के हाईब्रिड तकनीक से लैस है.इस कार में ढेर सारे बदलाव किए गए हैं. तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी खासियत.
Volvo XC40 Facelift Features
नई वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट में 12.3 इंच का सेकेंड जेनरेशन ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील,पावर-एडजस्टेबल वेन्टीलेटेड सीट्स, क्रिस्टल गियर नॉब, फ्रंट रो में दो टाइप-सी पोर्ट, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, ट्रैफिक अलर्ट, एक्टिव नॉइज़ कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), लेदर अपहोस्ट्री, EBD,ऑटोमैटिक पार्किंग फंक्शन, ऑटो-डिमिंग ओआरवीएम, टूरिंग ट्यून चेसिस, रियर कोलिजन मिटिगेशन सपोर्ट और वायर्ड एप्पल कारप्ले का सपोर्ट, ड्राइव मोड स्विच, एक्यूआई मीटर के साथ मल्टी-फिल्टर, पीएम 2.5 फिल्टर के साथ एडवांस एयर फिल्टर, 14-स्पीकर हारमोन कार्डन साउंड सिस्टम, पायलट एसिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, पार्किंग क्लाइमेट फंक्शन के अलावा ढेर सारे अन्य फीचर्स दिए गए हैं.
Volvo XC40 Facelift Powertrain
नई वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट में माइल्ड हाइब्रिड 2.0-L टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 197bhp का पावर आउटपुट और 300 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट कर सकता है. साथ ही इस कार को 48V के इलेक्ट्रिक मोटर वाले एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है. साथ ही इस कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट दिया गया है.
Volvo XC40 Facelift Look
नई वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट में, न्यू डिजाइंड 18-इंच अलॉय व्हील, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, फ्रेमलेस ग्रिल, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेस, एयर डैम, रियर रूफ पर शार्क-फिन एंटीना, रूफ रेल्स, LED हेडलाइट्स के साथ क्लैमशेल बोनट देखने को मिलता है.
कलर ऑप्शंस
नई वोल्वो XC40 फेसलिफ्ट को कंपनी ने कुल पांच रंगों में लॉन्च किया गया है, जिनमें क्रिस्टल व्हाइट, फोजर्ड ब्लू, फ्यूजन रेड, ओनिक्स ब्लैक और सेज ग्रीन जैसे कलर शामिल हैं.
Volvo XC40 Facelift की कीमत
अपनी इस नई XC40 फेसलिफ्ट कार को वोल्वो ने 43.20 लाख रुपये के इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया है, जो केवल इस त्योहारी सीजन तक ही मान्य है. इसके बाद इस कार की एक्स शोरूम कीमत 45.90 लाख रुपये होगी.
इसे भी पढ़ें-
Traffic Rules in India: दोपहिया वाहन चलाते समय चप्पल पहनने पर कटेगा इतने रुपये का चालान, जितने में आ जायेंगे मजबूत जूते
New Guideline for Cab Drivers: कैब कंपनियों ने जारी किये नए निर्देश, अगली बार कैब बुक करने से पहले जान लें ये नियम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)