Volvo XC40 Recharge: लक्जरी कार निर्माता कंपनी वोल्वो (Volvo) पिछले दिनों ही में कम्पनी की पहली इलेक्ट्रिक कार को एक्ससी 40 रिचार्ज (XC40 Recharge) को लॉन्च कर चुकी है. कम्पनी ने 27 जुलाई से इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. यदि आप इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी को को खरीदना चाहते हैं तो आप कंपनी की वेबसाइट से केवल 50000 रुपये में इसे बुक कर सकते हैं. इस कार की सबसे बड़ी खासियत इसकी रेंज है जो कि एक फुल चार्ज में 418 किमी. तक चलने में सक्षम है. चलिए देखते हैं क्या मिलता है इस कार में खास.
Volvo XC40 Recharge Price
इस कार की भारत में एक्स शोरूम कीमत 55.90 लाख रूपए है. भारत में यह कार पेट्रोल इंजन के मॉडल में पहले से मौजूद है. इस कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत इसके पेट्रोल वेरिएंट से करीब 11.40 लाख रुपये अधिक है. यह भारत की पहली ऐसी लग्जरी ईवी होगी जिसकी असेंबलिंग स्थानीय रूप से होगी. कंपनी इसकी बैटरी पर आठ वर्षों की वारंटी ऑफर कर रही है.
पावरफुल है बैटरी
वॉल्वो ने इस कार में 78 kWh का बैटरी पैक दिया है जिसे 150kW के DC फास्ट चार्जर से केवल 33 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकेगा. वहीं यह कार 50kW के फास्ट चार्जर से लगभग 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है. सिंगल फुल चार्ज में यह कार 418 km तक की रेंज देने में सक्षम है. इसका ट्विन मोटर 408hp की पॉवर और 660Nm तक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है. कंपनी इससे सिर्फ 4.9 सेकंड में 0-100 Kmph की रफ्तार हासिल कर सकने का दावा करती है.
बेहद आकर्षक है लुक
इसके लुक की बात करें तो इसे 'थोर के हैमर' के समान DRL के साथ LED हेडलैंप्स के साथ सामने की ओर से काफी सिंपल व क्लीन डिजाइन में तैयार किया गया है. यह अपने पेट्रोल वर्जन कार की तुलना में 15 mm लंबी है. इसमें 19-इंच अलॉय व्हील, एक ड्यूल-टोन ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल और 452-लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.
ये मिलेंगे फीचर्स
इस कार में लेवल 2 ऑटोनॉमस ड्राइविंग सेंसर बेस्ड ADAS टेक्नोलॉजी, एंड्रॉइड-बेस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम विथ पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग का फीचर मिलता है. इसमें ऑनबोर्ड ई-सिम की सहायता से गूगल मैप्स और गूगल असिस्टेंट और गूगल प्लेस्टोर से कई ऐप्स को सीधा एक्सेस किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें :-
2023 Renault Duster: रेनो जल्द ही लॉन्च कर सकती है Duster SUV का नया अवतार, तमाम नए फीचर्स से होगी लैस
2 Wheeler EV Sales in July: टू-व्हीलर EV की अग्रणी कंपनी बनी Hero Electric, बाकी सब छूट गए पीछे
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI