Volvo XC40 Recharge Electric Car: वॉल्वो की हालिया लॉन्च पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) की पहली यूनिट को कंपनी ने भारत में रोल आउट कर दिया है. कंपनी ने इस लग्जरी कार को 55.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत में लॉन्च किया था. यह कार अपने पेट्रोल वर्जन से करीब 11.40 लाख रुपये अधिक महंगी है. वहीं कंपनी इस कार के लिए 418 किलोमीटर तक की बैटरी-रेंज का दावा कर रही है. इस लग्जरी कार की खास बात ये है कि ये वॉल्वो की देश में असेंबल होने वाली पहली कार है.
पावर पैक
इस (Volvo XC40 Recharge) लग्जरी कार को कंपनी ने भारत में 55.90 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया था. कीमत के मामले में ये कार अपने पेट्रोल वर्जन से करीब 11.40 लाख रुपये महंगी है. कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार पर 3 साल की वारंटी और बैटरी पर 8 साल तक की वारंटी प्रदान कर रही है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 11 kW का वॉल-बॉक्स चार्जर भी दे रही है. वहीं इस कार बैटरी, पावर और रेंज की बात करें तो इसमें 78 kWh की बैटरी दी गयी है. जो एक बार फुल चार्ज करने पर 418 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की बैटरी को 150 kW DC फास्ट चार्जर से महज 33 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज की जा सकता है. वहीं इसे 50 kW फास्ट चार्जर से 2.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.
फीचर्स
इस लग्जरी कार (वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज) में कंपनी ने 2 इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है. जो 408 bhp की मैक्सिमम पावर और 660 NM हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगी. इसके अलावा यह कार महज 4.9 सेकेंड्स में 0-100 किलो मीटर प्रति घंटा की स्पीड भी पकड़ सकती है. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में नई थॉर हैमर DRL, ब्लैक्ड आउट फ्रंट ग्रिल, नई 19 इंच की अलॉय व्हील्ज जैसे एक्सटीरियर फीचर्स का प्रयोग किया गया है. वहीं इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, पावर्ड फ्रंट सीट, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, लेवल 2 अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), हरमन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे जबरदस्त फीचर्स दिए हैं.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI