Volvo: कंपनी ने भारत में लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Volvo XC40 Recharge, कीमत 55.90 लाख से शुरू
Volvo XC40 Recharge: वोल्वो XC40 रिचार्ज(Volvo XC40 Recharge) में एक 78kWh बैटरी पैक मिलता है, जो अधिकतम 402bhp का पावर आउटपुट और 660Nm का टार्क जेनरेट करता है.
![Volvo: कंपनी ने भारत में लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Volvo XC40 Recharge, कीमत 55.90 लाख से शुरू Volvo XC40 Recharge Electric suv launched in india, price, specifications, powertrain Volvo: कंपनी ने भारत में लॉन्च की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Volvo XC40 Recharge, कीमत 55.90 लाख से शुरू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/26/63e578207b22bf05dcc59d1c005e2e081658823028_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Volvo XC40 Recharge Launch: वोल्वो(Volvo) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज (XC40 Recharge) को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 55.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वोल्वो ने इसका एक ही फुली लोडेड वेरिएंट मार्केट में उतारा है, जिसे P8 AWD नाम दिया गया है. इसकी डिलवरी इसी साल अक्टूबर में शुरू की जाएगी. एक्सटीरियर की बात करें, तो नई वोल्वो XC40 रिचार्ज(XC40 Recharge) को ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल, बॉडी कलर और बूटलिड पर रिचार्ज बैजिंग ICE वर्जन(ICE Version) से अलग बनाती है. इसके अलावा इसके एक्सटीरियर में मिलने वाले नए एलईडी हेडलैम्प्स, 19-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, फ्रंट और रियर बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और वर्टिकली स्टैक्ड एलईडी टेल लाइट्स इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं.
Volvo XC40 Recharge का इंटीरियर
2022 वोल्वो XC40 रिचार्ज के इंटीरियर में 12-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं. वहीं इस इलेक्ट्रिक कार में एक 13-स्पीकर हरमन कार्डन-सोर्स्ड म्यूजिक सिस्टम और एक वर्टिकली-स्टैक्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.
Volvo XC40 Recharge का पावरट्रेन
वोल्वो XC40 रिचार्ज में एक 78kWh बैटरी पैक है, जो अधिकतम 402bhp का पावर आउटपुट और 660Nm का टार्क जेनरेट करता है. यह मोटर, जो चारों पहियों को पावर डिलीवर करता है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर 418kms की रेंज देती है. XC40 रिचार्ज 4.9 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि टॉप स्पीड इलेक्ट्रॉनिकली 180 किमी प्रति घंटे तक सीमित है. 150kW DC फास्ट चार्जर की मदद से बैटरी पैक को 28 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-
Silence S01 Plus: कंपनी ने लॉन्च किया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, 137KM का मिलता है माइलेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)