वोल्वो कार्स इंडिया ने करीब एक साल पहले भारत में वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से पर्दा उठाया था लेकिन सेमीकंडक्टर चिप और अन्य कारणों से कार की अभी तक लॉन्चिंग नहीं हो पाई है. हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, अब वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज को भारत में स्पॉट किया गया है, जिससे यह माना जाने लगा है कि कार जल्द ही भारत में डेब्यू कर सकती है. कार को CBU रूट के माध्यम से बेचा जाएगा.


गाड़ी को हरियाणा के गुरुग्राम में डीलरशिप तक पहुंचा दिया गया है. वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी में क्लोज-ऑफ फ्रंट ग्रिल दिया गया है. इसमें इंटीग्रेटेड टी-शेप की एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी हेडलैंप मिलेंगे. यह दो-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ आ सकती है. 


वोल्वो XC40 रिचार्ज में पीछे की तरफ वर्टिकल एलईडी टेल लैंप और बूटलिड पर वोल्वो राइटिंग मिलने वाली है. कार में रेक्ड रियर ग्लास पैनल, बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और स्टाइलिश अलॉय व्हील दिए गए हैं. स्पाई शॉट्स में देखा गया कि कार में पिलर्स के साथ रेड और ब्लैक डुअल-टोन शेड दिया गया है.


स्पेसिफिकेशंस
कार में 78 kWh का बैटरी पैक आ सकता है, इसके साथ ही दो इलेक्ट्रिक मोटर होने की संभावना है. कार के मोटर 402 एचपी मैक्सिमम पावर और 660 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता वाले हो सकते हैं. वोल्वो XC40 रिचार्ज 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.9 सेकंड में पकड़ सकता है. यह काफी तेज है. 


वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज की टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटे है. पांच-सीटर जीरो एमिशन एसयूवी की सिंगल चार्ज पर 418 किमी की रेंज है. 150 kW DC फास्ट चार्जर से यह सिर्फ 40 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है जबकि एक 11 kW AC फास्ट चार्जर से 8-10 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI