Volvo XC40 Recharge & Kia EV6 Comparison: वोल्वो ने भारत में XC40 रिचार्ज को कल (जुलाई 26) लॉन्च किया और यह वर्तमान में सबसे सस्ती लक्जरी EV है, जिसकी कीमत 55.90 लाख रुपये है. वोल्वो ने इसे भारत में ही असेंबल करके लक्जरी स्पेस में लॉन्च किया है. इस स्पेस में XC40 रिचार्ज के साथ सिर्फ एक EV SUV Kia EV6 ही है, जो इसका मुकाबला कर सकती है. किआ (Kia) ने कुछ समय पहले EV6 को लॉन्च किया था, लेकिन ग्लोबल डिमांड के कारण लिमिटेड यूनिट्स ही उपलब्ध हैं और इसे असेंबल करने के बजाय कंपनी भारत में इसे इम्पोर्ट कर रही है. EV6 की कीमत GT लाइन के लिए 59.95 लाख रुपये और GT लाइन AWD के लिए 64.9 लाख रुपये रखी गई है.


Volvo XC40 Recharge और Kia EV6 की रेंज


XC40 रिचार्ज में 78kWh की बैटरी के साथ-साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर और AWD सिस्टम भी है. इस एसयूवी की कुल पावर 408hp और 660Nm का टार्क है, जिसके कारण XC40 रिचार्ज सिर्फ 4.9 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. वहीं दूसरी ओर किआ EV6 का सिंगल मोटर वर्जन है, जो 340hp और 430Nm टॉर्क जेनरेट करता है जबकि डुअल मोटर वर्जन 325hp और 605Nm पैदा करता है. यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.2 सेकेंड में पकड़ लेती है.


इलेक्ट्रिक व्हीकल में सबसे महत्वपूर्ण फीचर होता है रेंज और यहां वोल्वो का दावा है कि XC40 रिचार्ज में 418km प्रति चार्ज की रेंज है और वहीं EV6 में 83.9kWh की बड़ी बैटरी पैक के बदौलत 528km की रेंज मिलती है. दोनों कारों में प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, ADAS फीचर्स, कनेक्टेड कार टेक और भी कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं.  XC40 सस्ती है, लेकिन इसकी रेंज कम है.


यह भी पढ़ें- 


Triumph: कंपनी ने भारत में लॉन्च की Speed Twin 900 और Scrambler 900, कीमत 8.35 लाख से शुरू


Lamborghini: कंपनी ने रग्ड प्रजेंस वाली Huracan Sterrato का जारी किया टीजर, मुश्किल रास्तों में भी आसान होगा सफर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI