कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पैदा हुई स्थिति और सेमीकंडक्टर चिप की कमी की वजह से कारों के प्रोडक्शन पर बुरा असर पड़ा है. डिमांड और सप्लाई की चैन बहुत हद तक प्रभावित हुई है. इसी का नतीजा है कि भारत में तमाम ऐसी SUV हैं, जिनका वेटिंग पीरियड एक साल से भी ज्यादा का है. यहां तक कि महिंद्रा की एक्सयूवी 700 कार का वेटिंग पीरियड तो डेढ़ साल तक का है. अगर कोई व्यक्ति महिंद्रा एक्सयूवी 700 SUV बुक करता है, तो उसे उसकी डिलीवरी के लिए डेढ़ साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है. ऐसे ही बाजार में और भी कई SUV हैं, जिनका वेटिंग पीरियड बहुत ज्यादा है. आइये, इनके बारे में जानते हैं.


महिंद्रा एक्सयूवी700
महिंद्रा एक्सयूवी700 पर रंग और वेरिएंट के हिसाब से 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. SUV की कीमत 12.95 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 23.79 लाख रुपये तक जाती है. इसमें 2.0L mStallion टर्बो पेट्रोल और 2.2L mHawk टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलता है.


महिंद्रा थार
महिंद्रा थार पर 12 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसकी कीमत करीब 13.17 लाख रुपये से शुरू होकर करीब 15.53 लाख रुपये तक है. नई थार में 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें 4X4 वेरिएंट भी आता है.


हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा का वेटिंग पीरियड 10 महीने तक का है. इसकी कीमत 10.23 लाख रुपये से 17.94 लाख रुपये तक है. कार में 1.5L पेट्रोल, 1.5L टर्बो डीजल और 1.4L टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है.


टाटा पंच
टाटा पंच की कुछ शहरों में 7 महीने तक की वेटिंग है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 113 एनएम टॉर्क और 86 बीएचपी पावर जनरेट करने में सक्षम है.


किआ सेल्टोस और सोनेट
किआ की सेल्टोस और सॉनेट, दोनों एसयूवी पर वेरिएंट के आधार पर 6 महीने तक का वेटिंग पीरियड है. सोनेट की कीमत 6.95 लाख रुपये से 13.69 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, सेल्टोस की कीमत 9.95 लाख रुपये से 18.19 लाख रुपये तक है. दोनों में तीन-तीन इंजन विकल्प मिलते हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI