Upcoming Electric Car in India: पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक कारों ने एक लंबा सफर तय किया है और अब फ्यूल की बढ़ती कीमतों के कारण इन्हें लोग पसंद भी कर रहे हैं. देश में अब तक कई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जा चुकी हैं और 2022 इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक बड़ा साल होने की उम्मीद है क्योंकि वाहन निर्माताओं ने आने वाले साल में कई कारों को लॉन्च करने की प्लानिंग बनाई है.


Tata Altroz EV


Nexon EV की सफलता के बाद कंपनी Tata Altorz EV को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. Altroz ​​EV को कंपनी के नए Agile Light Flexible Advanced (ALFA) प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा. इसे पहली बार 2019 जिनेवा मोटर शो के दौरान शोकेस किया गया था और यह कंपनी की जिपट्रॉन टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. यह 250 से 300 किमी के बीच की रेंज पेश करने की उम्मीद है.


BMW i4


लग्जरी ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू द्वारा 2022 में भारत में अपनी दूसरी कार, i4 लॉन्च करने की उम्मीद है. इसने हाल ही में देश में iX-इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है. बीएमडब्ल्यू आई4 4 सीरीज ग्रैन कूप का इलेक्ट्रिक वेरिएंट है और थोड़ा बेहतर डिजाइन के साथ आता है. यह 83.9 kWh बैटरी पैक से लैस होने की उम्मीद है और 450 किमी से ज्यादा की रेंज पेश कर सकती है.


यह भी पढ़ें: CNG Kit: कार में सीएनजी किट लगवानी है तो रहें सावधान, इन 4 जरूरी बातों का नहीं रखा ध्यान तो हो सकता है नुकसान


Volvo XC40 Recharge


वोल्वो XC40 रिचार्ज जो 2021 में लॉन्च होने की उम्मीद थी, सेमीकंडक्टर की कमी के कारण देरी हुई. अब 2022 की पहली छमाही में इसके लॉन्च होने की उम्मीद है. कार 78 kWh बैटरी पैक से लैस हो सकती है और एक बार चार्ज करने पर 418 किमी तक की रेंज के साथ आ सकती है.


Mini Cooper SE


मिनी कूपर एसई को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है और इसके साल की पहली छमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसके 270 किमी की मैक्सिमम रेंज के साथ 32.6 kWh बैटरी पैक के साथ आने की उम्मीद है. उम्मीद है कि कंपनी सीमित मात्रा में कार का उत्पादन करेगी.


यह भी पढ़ें: CNG Vs Electric Cars: सीएनजी या इलेक्ट्रिक... कौन सी कार है बेहतर? खरीदने से पहले जान लें फायदे और नुकसान


Mahindra eKUV100


Mahindra eKUV100 का डिजाइन पेट्रोल डीजल वाली KUV100 कार के जैसा ही है और इसे 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था. चिप की कमी के कारण कार में देरी हुई और 2022 में घोषित होने की उम्मीद है. इसके 15.9 kWh बैटरी पैक के साथ 140 किमी की मैक्सिमम रेंज के साथ आने की उम्मीद है.


Tata Tiago EV


अल्ट्रोज़ ईवी के अलावा, टाटा भारत में टियागो ईवी को 10 लाख रुपये के सेगमेंट में लॉन्च करने के लिए भी तैयार है. कार के 2022 की दूसरी छमाही में आने की उम्मीद है और लुक के मामले में इसके टियागो पेट्रोल जैसा होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें: Car Owner Details: रजिस्ट्रेशन नंबर से जान सकते हैं कार के मालिक का नाम और कई डिटेल्स, ये है तरीका


Renault Zoe


रेनो भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, एक एंट्री-लेवल पेशकश लॉन्च करने की उम्मीद है जिसे 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था. इसमें 52 kWh बैटरी पैक और 394 किमी की मैक्सिमम रेंज पेश करने की उम्मीद है.


Mercedes Benz EQS


मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस, जो कि एस-क्लास का इलेक्ट्रिक वेरिएंट है, देश में 2022 की दूसरी छमाही के शुरू लॉन्च होने की उम्मीद है. इसमें 107.8 kWh बैटरी पैक और एक बार चार्ज करने पर 770 किमी तक की रेंज पेश करने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें: Electric Car: और जानदार होने वाली है ये भारतीय इलेक्ट्रिक कार, खरीदने पर हो जाएगी 'चांदी ही चांदी'


Tata Sierra


कंपनी की सबसे प्रतिष्ठित कारों में से एक टाटा सिएरा के 2022 में भारतीय बाजार में वापसी करने की उम्मीद है. इसे पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था.


Renault K ZE


Renault K ZE कंपनी की Kwid हैचबैक पर बेस है और इसकी कीमत Renault Zoe से अधिक होने की उम्मीद है. कार को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और यह 26.8kWh बैटरी पैक से लैस है जिसकी मैक्सिमम रेंज 260 किमी है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI