आजकल बाजार में जितनी नई कारें आ रही हैं, उनमें सेफ्टी फीचर्स का काफी ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा कार खरीदने वालों के लिए ड्राइविंग को आसान करने से जुड़े भी कई फीचर्स कारों में दिए जा रहे हैं. ऐसे में आपने क्रूज कंट्रोल सिस्टम के बारे में जरूर सुना होगा. मौजूदा समय में क्रूज कंट्रोल सिस्टम को काफी अपडेट कर दिया है. अब कई कारों में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल सिस्टम आने लगा है. ऐसे में अगर अभी तक आप एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल सिस्टम को सही से नहीं समझ पाए हैं या इसे लेकर कोई कंफ्यूजन है, तो चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं.
एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल सिस्टम क्या है?
एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल सिस्टम, सामान्य क्रूज कंट्रोल सिस्टम से एडवांस होता है और ऑटोमेटिक तरीके से काम करता है. यह ड्राइविंग को स्मूथ बनाता है. जैसे आप सामान्य क्रूज कंट्रोल सिस्टम में स्पीड सेट करते थे या करते हैं, वैसे ही एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल सिस्टम में भी कार की स्पीड सेट करनी होती है. लेकिन, यहां आपको एक और काम भी करना होता है. स्पीड सेट करने के साथ-साथ आपको यह भी सेट करना होता है कि आपकी कार और आपके आगे चलने वाले वाहन के बीच में कितनी डिस्टेंस रहनी चाहिए.
मान लीजिए, आप 80 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड सेट करते हैं और 20 मीटर की डिस्टेंस सेट करते हैं. अब आपका एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, इन दोनों सेटिंग्स को मेंटेन करने के लिए ऑटोमेटिक तरीके से काम करेगा. अगर आपकी कार के आगे कोई वाहन 20 मीटर से कम की दूरी में होगा तो एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल ऑटोमेटिक रूप से आपकी कार की स्पीड को कम कर देगा और अगर इतनी डिस्टेंस में कोई वाहन नहीं होगा तो एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल कार की स्पीड को वापस 80 किलोमीटर प्रति घंटा की सेट की गई स्पीड पर ले आएगा.
यह भी पढ़ें: नॉर्मल कारों से कैसे अलग होती हैं हाइब्रिड कारें? क्या हैं फायदे और नुकसान? जानें
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI