Car with ADAS Feature: अगर आपकी कार में भी है ये फीचर, तो समझो ड्राइविंग की आधी टेंशन खत्म
Safe Driving: इस फीचर का प्रयोग ज्यादातर लग्जरी कारों में देखने को मिलता है. लेकिन अब ये फीचर महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी एस्टर और होंडा सिटी जैसी कारों में भी उपलब्ध है.
ADAS Feature: आए दिन कारों में एक से एक नई-नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलती रहती है. इनकी वजह से कारों में सुरक्षा फीचर्स में बढ़ोतरी हो रही है. नई लॉन्च होने वाली कारों में अब एक नई एडवांस्ड टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है, जो कार दुर्घटनाओं को कम करने में मददगार साबित हो सकती है. इसे एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम यानि ADAS कहा जाता है. हम आपको बताने जा रहे हैं ये कैसे काम करता है.
क्या है एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम
शार्ट में इसे ADAS कहा जाता है. यानि ऐसे फीचर वाली कार जो ड्राइव करते वक्त ड्राइवर को हेल्प करती है. दरअसल ADAS लैस कार में रडार, कैमरा, सेंसर्स जैसी टेक्नोलॉजी को मिलाकर एक ऐसा सिस्टम तैयार किया जाता है जो कार के आस-पास किसी वस्तु, वाहन, व्यक्ति जैसी चीजों को पहचानकर ड्राइवर को अलर्ट करना शुरू कर देती है. इससे किसी तरह की घटना घटने की आशंका कम हो जाती है.
एडीएएस ऐसे करता है काम
जब आप इस सिस्टम से लैस कार को ड्राइव कर रहे होंगे, तो ये फीचर आपके कार के आगे किसी अन्य कार के आने पर, आपकी कार अचानक दूसरी लेन में जाने पर या आपकी कार किसी चीज से टकराने की स्थिति में, कार खुद आपको सिग्नल भेजने लगेगी. इससे आप अलर्ट हो जाएंगे और किसी भी तरह का नुकसान होने से बच जाएगा.
कितने तरह का होता है एडीएएस सिस्टम
वर्तमान में इस सिस्टम में पांच लेवल मौजूद हैं यानि की कम लेवल पर कम फीचर्स, ज्यादा लेवल पर ज्यादा फीचर्स होते हैं. जैसे- जीरो लेवल पर कार केवल अलर्ट करने का काम करती है. वहीं लेवल पांच पर कार बिना ड्राइवर के भी चल सकती है.
भारत में इन कारों में है एडीएएस
इस फीचर का प्रयोग ज्यादातर लग्जरी कारों में देखने को मिलता है. लेकिन अब ये फीचर महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी एस्टर और होंडा सिटी जैसी कारों में भी उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- Six Airbag in Cars: इन कारों को कहा जा सकता है लाइफ सेविंग कारें, जानें क्या है खासियत