एक्सप्लोरर
Advertisement
Car Scrap Policy: सड़क से कहां गायब हो जाती हैं पुरानी कारें, क्या हैं वो नियम जिससे आपको मिल सकता है फायदा
Car Scrap: नई कारें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलती हैं. वहीं 20 साल पुरानी कारों में ये न होने के कारण खतरा बना रहता है.
Rules for Old Car: देश और दुनिया में लगातार बढ़ रही वाहनों की संख्या से वायु प्रदूषण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसलिए सरकार ने 2021 में वाहनों के लिए स्क्रैप पॉलिसी को लागू किया था. इस नियम के तहत 20 साल पुरानी प्राइवेट गाड़ियों और 15 साल पुराने कॉमर्शियल वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द किए जाएंगे. आइए आपको बताते हैं पूरा नियम क्या है.
फिटनेस टेस्ट
20 साल पुराने निजी वाहन और 15 साल पुराने कमर्शियल वाहनों का परीक्षण ऑटोमैटिक फिटनेस केंद्रों पर किया जाएगा. इससे ये पता लग सकेगा की कौन-सा वाहन अब भी ज्यादा नुकसान पहुंचाए बिना प्रयोग होने योग्य है या उसे स्क्रैप में भेजा जाना चाहिए. इस नीति को धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाना है. इससे प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी.
ऐसे मिलेगा वाहन मालिक को फायदा
- प्रदूषण के लेवल में सुधार होने के साथ-साथ व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी के कई और भी फायदे हैं, जिससे वाहन मालिक, ऑटोमोबाइल सेक्टर और देश की इकोनॉमी पर भी फर्क पड़ेगा.
- जो वाहन मानकों के हिसाब से अनफिट गाड़ियों की श्रेणी में आएंगे, उन्हें स्क्रैप में भेज दिया जाएगा. इससे रोजाना होने वाले वायु प्रदूषण में कमी आने से एयर क्वालिटी में सुधार होगा.
- सड़क से पुरानी गाड़ियों की संख्या घटेगी तो ऑटो इंडस्ट्री में नए वाहनों की डिमांड बढ़ेगी और लोग नई गाड़ी खरीदेंगे. अनुमान के मुताबिक देश में 20 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों की संख्या 51 लाख से अधिक है.
- नई कारें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलती हैं. वहीं 20 साल पुरानी कारों में ये न होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से भी ये पुरानी हो चुकी होतीं हैं.
- पुराने वाहनों के सड़क से हटने से रीसाइक्लिंग उद्योग में भी अधिक तेजी आएगी, जिससे सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी.
- जिन वाहन मालिकों की कारों को स्क्रैप के लिए भेजा जाएगा, उन्हें कार के लिए इंसेंटिव भी दिया जाएगा.
- इसके अलावा, वाहन के मालिकों को कार के ऐसे पार्ट्स (जैसे- टायर) जो काम करने योग्य होंगे, उनके लिए बेहतर कीमत भी दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें:-
Automatic Car Disadvantage: ऑटोमैटिक कार खरीदने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें, बाद में पछताना नहीं पड़ेगा
Car Number plates: कार की नंबर प्लेट का रंग अलग-अलग क्यों होता है, जानें वजह
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion