Global NCAP क्या है? कब शुरू हुआ और क्या काम करता है? जानें सबकुछ
जब भी कारों की सेफ्टी की बात आती है तो आपने अक्सर एक नाम सुना होगा, यह नाम ग्लोबल एनसीएपी है.
जब भी कारों की सेफ्टी की बात आती है तो आपने अक्सर एक नाम सुना होगा, यह नाम ग्लोबल एनसीएपी है. कारों कि दुनिया में ग्लोबल एनसीएपी काफी इस्तेमाल किया जाने वाला नाम है. हालांकि, बहुत से कार ग्राहक ग्लोबल एनसीएपी के बारे में बहुत ज्यादा कुछ नहीं जानते होंगे. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो आज हम आपको ग्लोबल एनसीएपी के बारे में जानकारी देने वाले हैं. हम आपको बताएंगे कि आखिर को ग्लोबल एनसीएपी क्या है और यह कब शुरू हुआ था. इसके साथ ही, आपको जानकारी देंगे कि आखिर ग्लोबल एनसीएपी का काम क्या है.
ग्लोबल एनसीएपी क्या है और इसका क्या काम है?
ग्लोबल एनकैप यानी ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (Global New Car Assessment Program) एक संस्था है, जो स्वतंत्र रूप से कारों की सुरक्षा की जांच करती है. यह कई मापदंडों पर कारों की क्रैश टेस्टिंग करके उन्हें सेफ्टी रेटिंग देती है. ग्लोबल एनकैप टेस्ट इसमें कार को 64 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चलाया जाता है और क्रैश किया जाता है.
संस्था द्वारा टेस्ट की गई कारों को 0 से 5 स्टार के बीच रेटिंग देती है. ग्लोबल NCAP द्वारा 5 स्टार रेटिंग मिलने वाली कारों को ज्यादा सेफ माना जाता है जबकि 0 रेटिंग वाली कारों को सेफ्टी के मामले में बहुत खराब माना जाता है. यानी, कह सकते हैं कि ज्यादा स्टार मतलब बेहतर सेफ्टी.
ग्लोबल एनसीएपी की स्थापना
ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ग्लोबल एनसीएपी) की स्थापना 2011 में हुई थी, इसे एनसीएपी के बीच सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच के रूप में स्थापित किया गया था. इससे पहले कई एनसीएपी थे, जो अभी भी हैं. पहला एनसीएपी 1978 में अमेरिका में राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन द्वारा शुरू किया गया था. इसके बाद 1993 में आस्ट्रेलियाई एनसीएपी की शुरुआत हुई थी. वहीं, 2011 में ग्लोबल एनसीएपी के बाद 2012 में आसियान एनसीएपी भी स्थापित हुआ.