कार के एसी के इस बटन का क्या होता है काम, जानिए कब कर सकते हैं इस्तेमाल
कार के एसी का रिसर्कुलेशन सिस्टम इस्तेमाल करने के लिए एसी के पैनल पर दिए गए बटन को ऑन करना होता है.
गर्मियां आते ही कार में सबसे जरूरी चीजों में से एक चीज होती है वह है एसी. गर्मियों में जब भी हम कहीं जाने के लिए कार में बैठते हैं तो कार स्टार्ट करने के साथ ही एसी भी चालू कर देते हैं. अगर कार धूप में खड़ी होती है तो उसे कई बार अंदर से ठंडी होने में 10 मिनट तक लग जाते हैं. वहीं अगर कार बड़ी हो और पीछे एसी वेंट्स न हों तो इससे भी ज्यादा समय लग जाता है.
आज हम आपको बता रहे हैं कि आप अपनी कार के कैबिन को कैसे जल्दी ठंडा कर सकते हैं. कार के एसी में एक रिसर्कुलेशन का बटन होता है. इस बटन का इस्तेमाल करके कार के कैबिन को जल्दी ठंडा किया जा सकता है.
कार के एसी का रिसर्कुलेशन सिस्टम कैसे करता है काम
कार के एसी का रिसर्कुलेशन सिस्टम इस्तेमाल करने के लिए एसी के पैनल पर दिए गए बटन को ऑन करना होता है. इसके बाद कार का एसी बाहर से गर्म हवा लेना बंद कर देता है. इसके बाद वह कैबिन से ही हवा लेता है और वहीं ठंडी हवा देता है. अगर एसी बाहर से हवा लेता है तो उसे ठंडा करने में ज्यादा वक्त लगता है वहीं अगर अंदर से ठंडी हवा लेता है तो उसे ठंडा करने में कम वक्त लगता है.
रिसर्कुलेशन सिस्टम का इस्तेमाल तब किया जाता है जब ज्यादा गर्मी होती है. क्योंकि एसी को कैबिन ठंडा करने में ज्यादा वक्त न लगे. वहीं बारिश के मौसम में इसे इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है क्योंकि बारिश में नमी होती है और अगर अंदर की हवा अंदर ही घूमती रहेगी तो कार के शीशों पर कोहरा सा जम जाएगा और विजिबलिटी कम हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: किआ ला रही है थ्री-रो वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानिए कब और सबसे पहले कहां होगी लॉन्च
यह भी पढ़ें: बच्चों और बड़ों के लिए ये हैं 5 स्टार सेफ्टी के साथ आने वाली देसी गाड़ियां, देखिए पूरी लिस्ट