पुरानी कार खरीदने के बारे में सोचते ही सबके मन में ख्याल आता होगा कि आखिर पुरानी कार कहां से खरीदी जाए, जिससे कार के साथ-साथ भरोसा भी मिले कि जो कार आपने खरीदी है वह एकदम सही है और अच्छी कंडीशन में है. कोई भी चाहेगा कि उसकी कार भले ही पुरानी हो लेकिन अच्छी स्थिति में हो यानी वेल मेंटेन्ड हो ताकि कार के मेंटेनेंस को लेकर उसे ज्यादा पैसे न खर्च करने पड़ें.


ऐसे में कोई भी शख्स जब पुरानी कार खरीदने के लिए कार देखना शुरू करता है, तो वह सबसे पहले अपने जानने वालों से इसके बारे में पूछता है कि कोई अगर अच्छी कार है तो बताओ ताकि कार के सही होने का भरोसा मिल सके. हालांकि, ऐसा जरूरी नहीं है कि हर समय आपके जानने वाले लोगों के पास किसी ऐसी पुरानी कार की जानकारी हो, जो बिक्री के लिए उपलब्ध हो. अब सवाल है कि ऐसे में क्या किया जाए?


इसका जवाब है कि बाजार में कई बड़ी कंपनियां हैं, जो पुरानी कारों के व्यापार में उतर चुकी है. इन कंपनियों में मारुति सुजुकी, महिंद्रा और टोयोटा जैसी कंपनियां शामिल हैं. मारुति सुजुकी की मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती है. वहीं, महिंद्रा समूह की महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती है. इसके अलावा टोयोटा अपने टोयोटा यूट्रस्ट प्रोग्राम के माध्यम से पुरानी कारों का व्यापार कर ही है, जिसे उसने 2007 में शुरू किया था.


यह कंपनी अपनी कुछ कारों को वारंटी के साथ देती हैं. हालांकि, सभी पर वारंटी नहीं दी जाती है. ऐसे में जब आप इनसे कार खरीदें तो पहले वारंटी को लेकर भी जान लें. इनकी वेबसाइट पर कई कारें दिख जाती हैं, जो वारंटी के साथ बेची जा रही हैं. ऐसे में यहां से खरीदी जाने वाली कई कारों पर वारंटी मिल जाती है. इसके अलावा, इनके द्वारा मॉडल और वेरिएंट के अनुसार लोन की सुविधाएं भी मिल जाती हैं.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI