Used Cars Market: जब कोई व्यक्ति पुरानी कार (Used Car) खरीदने के बारे में सोचता है तो उसके मन में सवाल आता है कि आखिर वह कहां से पुरानी कार खरीद है, जिससे उसे कार के साथ-साथ एक भरोसा भी मिले. भरोसा मिले कि उसकी कार एकदम सही सलामत और बहुत अच्छी कंडीशन में है. व्यक्ति चाहेगा कि उसकी कार भले ही पुरानी हो लेकिन ऐसी स्थिति में हो जो उसे मेंटेनेंस के नाम पर बार-बार परेशान ना करें. 


ऐसे में जब भी कोई शख्स पुरानी कार खरीदने के बारे में सोचता है तो वह चाहता है कि उसे किसी भरोसेमंद व्यक्ति या किसी भरोसेमंद जगह से कार मिल जाए. हालांकि इस बात की बहुत हद तक संभावना है कि जब आपको पुरानी कार खरीदनी हो तब आपके परिचय के दायरे में कोई पुरानी कार ना बिक रही हो, तो ऐसे में आपको क्या करना चाहिए? यह सवाल है. और, इसका जवाब है कि बाजार में कई बड़ी कंपनियां हैं, जो पुरानी कारों के व्यापार में उतर चुकी है.


यह भी पढ़ें: MPV In India: इस साल आने वाली हैं ये एमपीवी, 7 सीटर के साथ ये हो सकती है शुरूआती कीमत


इन बड़ी कंपनियों में मारुति सुजुकी, महिंद्रा और टोयोटा जैसी कंपनियां शामिल हैं. मारुति सुजुकी की मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों के व्यापार में है. इसके अलावा महिंद्रा समूह की महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस भी पुरानी कारों का व्यापार करती है. वही, टोयोटा भी अपने टोयोटा यूट्रस्ट प्रोग्राम के जरिए पुरानी कारों का व्यापार करती है, जिसे 2007 में शुरू किया गया था. 


यह भी पढ़ें: 7 Seater SUV: भारत में ये हैं 7 सीटर वाली लग्जरी SUV, टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक


जब आप ऐसी बड़ी कंपनियों के पास से कोई पुरानी कार खरीदते हैं, तो कई बार और कई गाड़ियों पर यह आपको वारंटी तक देती हैं. इसके अलावा कार के मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से आपको लोन सुविधाएं भी मिलती हैं. अगर आप इनसे कोई पुरानी कार खरीदते हैं तो आपको वारंटी और लोन दोनों की सुविधा मिलने की पूरी-पूरी संभावना है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI