कार ड्राइविंग को लेकर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है. कुछ लोगों का मानना होता है कि कार ड्राइविंग एक मुश्किल काम है जबकि कुछ लोगों का कहना होता है कि कार ड्राइविंग तो बहुत आसान होती है. हालांकि, इस बात में कोई दो राय नहीं है कि अगर किसी व्यक्ति ने अभी-अभी कार ड्राइव करनी सीखी है तो उसे कार ड्राइव करनी मुश्किल लगेगी. इतना ही नहीं, नए ड्राइवर्स में कॉन्फिडेंस की कमी भी देखी जा सकती है. ऐसे में अगर आपने हाल ही में कार चलानी सीखी है और अभी तक इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हैं कि आखिर अगर आपको छोटी-छोटी गलियों में कार लेकर जाना पड़ जाए तो आप कैसे जाएंगे या फिर अगर छोटी गलियों में आपको कार बैक करनी पड़ जाए तो आप कैसे करेंगे. चलिए, छोटी गलियों में कार बैक करने से जुड़ी आपको कुछ टिप्स देते हैं.
साइड्स का ध्यान रखें
जब आप नए ड्राइवर होते हैं तो आपको कार के साइड में कितना स्पेस बचा है, उसके बारे में अंदाजा नहीं होता है. ऐसे में जब आप छोटी गली में कार बैक करें तो इस बात को ध्यान में रखें कि आखिर आपकी कार के साइड में कितना स्पेस बचा है ताकि आपकी कार साइड से कहीं लगने से बच जाए और उस पर स्क्रैच या डेंट ना पड़े.
कार के पीछे का स्पेस देख लें
जब आप गली में कार बैक करें तो पहले कार के पीछे के स्पेस को चेक कर लें कि आखिर आपकी कार के पीछे कितना स्पेस है ताकि जब आप कार बैक करें तो आपको पता हो कि आप कितनी पीछे तक अपनी कार ले जा सकते हैं. ऐसा करने से आप अपनी कार को होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं क्योंकि अगर आपकी कार पीछे किसी चीज में लगी तो उसमें डेंट पड़ सकता है.
धीरे-धीरे बैक करें
कार बैक करते समय बहुत ज्यादा जल्दी से क्लच रिलीव ना करें बल्कि धीरे-धीरे करें ताकि आपकी कार धीरे-धीरे पीछे की तरफ जाएं और अगर आपको ऐसा लगे कि आपकी कार पीछे किसी चीज से टच हो रही है तो आप तुरंत उसे ब्रेक लगाकर रोक सकें और किसी भी नुकसान से बच सकें.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI