रात में ड्राइविंग करते समय इन बातों का सावधानी के साथ रखें ध्यान, वरना हो सकती है परेशानी
आमतौर पर जब कोई व्यक्ति लंबे सफर पर निकलता है तो वह चाहता है कि उसे भीड़भाड़ वाले रास्ते ना मिलें.

आमतौर पर जब कोई व्यक्ति लंबे सफर पर निकलता है तो वह चाहता है कि उसे भीड़भाड़ वाले रास्ते ना मिलें. इसी कारण कई बार लोग रात में सफर करना तय करते हैं. हालांकि, रात में ड्राइव करना आसान काम नहीं है. दिन के मुकाबले रात में ड्राइव करना काफी कठिन होता है. लेकिन, बावजूद इसके कई बार लोग रात में ड्राइव करने का विकल्प चुनते हैं. ऐसे में लोगों को कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. इसलिए, आज हम आपको रात में ड्राइव करने से जुड़ी कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें ड्राइव करने के दौरान जरूर फॉलो करना चाहिए.
खुद को रखें तरोताजा
रात में ड्राइव करते वक्त खुद को तरोताजा रखने की बड़ी चुनौती होती है क्योंकि रात में नींद आने का खतरा ज्यादा रहता है और अगर ड्राइव करते वक्त नींद आई तो हादसा हो सकता है. इसीलिए, ड्राइव करते समय जब भी ऐसा महसूस हो कि आप लो फील कर रहे हैं या नींद आने वाली है, तभी खुद को तरोताजा करने के लिए कार को साइड में रोकें और अगर कोई ढाबा या रेस्टोरेंट मिले तो वहां चाय पिएं.
लो बीम लाइट-हाई बीम लाइट
लो बीम लाइट और हाई बीम लाइट का सही से इस्तेमाल करें ताकि सामने से आने वाले वाहनों को ज्यादा परेशानी ना हो. दरअसल, हाई बीम होने पर आपकी कार की लाइट सामने वाले वाहन चालक की आंखों पर टकराती है, जिससे उसे देखने में परेशानी होती है और हादसा होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. इसीलिए, जब देखें कि सामने से कोई वाहन आ रहा है तो लो बीम का इस्तेमाल करें.
ओवरस्पीड से बचें
ओवर स्पीडिंग के कारण बड़ी संख्या में हादसे होते हैं. ऐसे में ओवर स्पीडिंग को लेकर बहुत ही सावधान रहें और सिर्फ उतनी स्पीड पर वाहन चलाएं, जितनी स्पीड पर वाहन चलाते वक्त वह आपके नियंत्रण में रहे. ओवर स्पीडिंग करने से हो सकता है कि आप ड्राइव का फन ज्यादा इंजॉय करें लेकिन यह बहुत खतरनाक होती है, इससे बचना चाहिए.
विंडस्क्रीन को क्लीन रखें
रात में ड्राइव करते समय एक समस्या यह भी रहती है कि सामने आ रहे वाहन की लाइट हमारी विंडस्क्रीन पर पड़ते ही फैल जाती है. ऐसा विंडस्क्रीन गंदी होने के कारण ज्यादा होता है. इसीलिए, रात में ड्राइव पर जाएं तो विंडस्क्रीन को अच्छी तरह साफ कर लें.
यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

