गर्मियों में कार पार्क करते वक्त जरा सी गलती करा सकती है हजारों रुपयों का नुकसान, जानें बचने का तरीका
कार के मामले में आपसे हुई जरा सी गलती भी आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है.
कार खरीदना काफी लोगों का सपना होता है और जिन लोगों का यह सपना होता है असल में वही लोग कार खरीदने की असली खुशी को समझ पाते हैं. इसीलिए, बड़ी संख्या में लोगों को अपनी कार से बहुत प्रेम भी होता है लेकिन कार के मामले में आपसे हुई जरा सी गलती भी आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है. ऐसे में आज हम गर्मियों में कार पार्क करने के मामले में होने वाली गलती के बारे में आपको बताएंगे और साथ ही इससे कैसे बचा जाए, इसे लेकर भी आपको टिप्स देंगे. दरअसल, गर्मियों में जब आप कार को धूप में पार्क करते हैं तो कार के अंदर बहुत ज्यादा गर्मी हो जाती है और और गैस बनने लगती है, जो अगर समय पर बाहर ना निकले तो कार के शीशों में दरार पड़ सकती है और शीशों में दरार पड़ने का मतलब हजारों रुपये का खर्चा होना है. चलिए जानते हैं कि इससे कैसे बचा जाए.
छाया में कार पार्क करें
कार को छाया में पार्क करने की कोशिश करें और धूप में पार्क करने से बचें. दरअसल, जब कार के ऊपर सीधे धूप पड़ती है तब कार के अंदर गर्मी और गैस ज्यादा बनती है. वहीं, अगर कोई कार धूप के मुकाबले छाया में पार्क होगी तो स्वाभाविक है कि उसके अंदर गर्मी और गैस, दोनों कम बनेंगी. ऐसी स्थिति में आपकी कार लंबे समय तक गर्मी को झेल सकेगी और कार के शीशों में दरार पड़ने की संभावनाएं भी कम हो जाएंगी.
कार के शीशे थोड़े से खुले रखें!
इस परेशानी से बचने के लिए कार के शीशों को थोड़ा सा खुला छोड़ा जा सकता है. हालांकि, यह काम आप सिर्फ उस स्थिति में करें जब आपने कार को बिल्कुल सिक्योर प्लेस पर पार्क कर रखा है, यानी जहां चोरी या किसी अन्य नुकसान का कोई खतरा ना हो. कार के शीशे थोड़ा सा खुला छोड़ने से होता यह है कि कार के अंदर गर्मी की वजह से जो गैस बन रही होती है, वह धीरे-धीरे खुले शीशों वाली जगह से बाहर निकलती रहती है.
यह भी पढ़ें: इस दिन लॉन्च होगा Maruti XL6 का अपडेटेड मॉडल! ये डिटेल्स आईं सामने
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए