अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार सालों-साल तक चमक मारती रहे तो आपको उसकी वॉशिंग के दौरान सतर्कता बरतनी चाहिए. दरअसल, कई बार हम कार वॉश करते समय कुछ ऐसी चीजों को नजरअंदाज कर जाते हैं जो कार के पेंट को नुकसान पहुंचा सकती है. इसीलिए, अगर आप अपनी कार को खुद घर पर धोते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि कार वॉश के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना है. 


कार वॉश के लिए डिटर्जेंट क्यों इस्तेमाल न करें?
काफी संख्या में लोग घर पर कार वॉश करने के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हैं, जो बिल्कुल ठीक नहीं है. ऐसे में सवाल है कि आखिर कार वॉश के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए. दरअसल, डिटर्जेंट बहुत हार्ड सब्सटेंस होता है. यह कार के पेंट पर गलत प्रभाव डालता है. इससे कार का पेंट फेड होने का खतरा होता है. इसके साथ ही, स्क्रैच पड़ने का भी खतरा रहता है. 


डिटर्जेंट नहीं तो क्या इस्तेमाल करें?
ऐसे में जो लोग चाहते हैं कि उनकी कार लंबे समय तक चमचमाती रहे, उन्हें कार वॉशिंग के दौरान डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. अब एक सवाल यह भी है कि डिटर्जेंट की जगह कार वॉश के लिए क्या इस्तेमाल किया जाए. आप इसकी जगह शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं. डिटर्जेंट के मुकाबले शैंपू सॉफ्ट होता है और यह कार के पेंट पर ऐसा प्रभाव नहीं डालता जैसा डिटर्जेंट डालता है.


और किन बातों का ख्याल रखें
कार वॉश के लिए कपड़े का इस्तेमाल न करें. इसकी जगह पर वॉशिंग फोम का इस्तेमाल करें. इससे कार की बॉडी पर स्क्रेच लगने का खतरा ना के बराबर हो जाता है क्योंकि यह बहुत सॉफ्ट होती है और इसे स्मूथली कार की बॉडी की सरफेस पर इस्तेमाल किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: BMW ने भारत में लॉन्च किया X4 सिल्वर शैडो एडिशन, 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड


यह भी पढ़ें: पुरानी कार खरीदते समय माइलेज को ध्यान में रखना क्यों है जरूरी? यहां जानें


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI