Winter Car Care: सर्दियों में कार का ऐसे रखें ख्याल, माइलेज मिलेगा बढ़िया, नहीं आएगी खराबी
Car in Winter: सर्दियों के मौसम में वाहनों को सुरक्षित रखना एक चुनौती होता है. अगर आप अपनी कार से सर्दियों में अच्छा माइलेज चाहते हैं और टूट-फूट से बचाना है तो हमारे बताए गए 5 टिप्स का ध्यान रखें.
Car Care tips: सर्दियों के मौसम में सिर्फ इंसानों को ही नहीं गाड़ियों को भी स्पेशल केयर की जरूरत है. इस मौसम में हमारी गाड़ियों के बिगड़ने के चांस ज्यादा रहते हैं. इसलिए हमें कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ता है जिससे कार के इंजन और बाकी चीजों में खराबी ना आए. यहां हम आपको सर्दियों के मौसम में अपनी गाड़ी को बेहतर बनाए रखने के लिए 5 टिप्स (Winter Car Care Tips) बता रहे हैं, जिनके जरिए गाड़ी अच्छा माइलेज तो देगी ही, साथ ही इसके खराब होने के चांस भी कम रहेंगे.
1. टायर प्रेशर (Tyre Pressure)
मौसम जैसे-जैसे ठंडा होता जाता है, टायर का प्रेशर भी उसी तेजी से कम होता जाता है. ऐसे में हमें अपनी गाड़ी के टायर का प्रेशर समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए. अगर गाड़ी में टायर प्रेशर कम होगा तो गाड़ी माइलेज भी कम देगी. इसके अलावा, अगर आपका टायर पुराना हो गया है या उसकी ग्रिप कम हो गई है तो आपको अपने टायर बदलने होंगे.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
2. हेडलाइट और फॉगलैंप्स (Headlights and Foglamps)
इस मौसम में घने कोहरे और धुंध के चलते गाड़ी चलाने में काफी परेशानी होती है. इस वजह से आपकी गाड़ी में फॉग लैंप का होना बेहद जरूरी है. इनके जरिए आप धूंध के बावजूद भी दूर तक देख पाते हैं. आजकल अधिकतर गाड़ियों में कंपनी फॉग लैंप लगाकर देने लगी है, लेकिन अगर आपकी कार पुरानी है तो आप मार्केट से भी एक अच्छे फॉग लैंप खरीद सकते हैं.
3. कूलेंट लेवल (Coolant Level)
कूलेंट एक हरे रंग का लिक्विड होता है, जो इंजन को ठंडा रखने का काम करता है. यही लिक्विड सर्दियों के मौसम में इंजन को जाम होने से भी बचाता है. यानी इसका सीधा काम है कि इंजन अपना काम ठीक से करता रहे. इसलिए सर्दियों के मौसम में अपने गाड़ी के कूलेंट लेवल को जरूर चेक कर लें. हालांकि यह काम आपको गर्मियों में भी करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
4. चेक करें बैटरी (Check car Battery)
सर्दियों में हमारी कार की बैटरी भी एक अहम रोल अदा करती है. पुरानी या खराब बैटरी वाले वाहनों में समस्या आने लगती है. आपको बैटरी के अंदर इलेक्ट्रोड प्लेटों की जांच करनी चाहिए. अगर इस पर जंग लगा है तो इसे तुरंत ठीक कराएं, नहीं तो यह बैटरी को खराब कर सकती है.
5. कार को कराएं वॉर्मअप (Warm Up Your Car)
सर्दियों में कार को ड्राइव पर ले जाने से पहले थोड़ी देर स्टार्ट करके रखें. ऐसा दिन में पहली बार स्टार्ट करने के बाद जरूर करें, खासकर सुबह के समय. कार को वॉर्मअप करने से यह सुनिश्चित हो जाता है कि इंजन ऑइल आपके इंजन के सभी कोनों में पहुंच गया होगा. इससे इंजन अच्छी तरह से लुब्रिकेट हो जाता है, जिससे इंजन में टूट-फूट कम हो जाएगी.