Wireless Charging: रेड लाइट होने पर सड़क पर ही बिना केबल के चार्ज होगी इलेक्ट्रिक कार, इस शहर में चल रहा पायलट प्रोजेक्ट
इस पायलट प्रोजेक्ट को अक्टूबर से 10 मार्च तक के लिए शुरू किया गया है, जिसके बाद इसकी जांच की जाएगी. ताकि भविष्य में इसका यूज किया जा सके.
Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड के चलते मैन्युफैक्चरर कंपनियां आये दिन नई नई चीजों की खोज करने में लगी हुई हैं, ताकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चलन में और तेजी लायी जा सके. क्योंकि अभी काफी लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर रुख करने में संकोच कर रहे हैं. जिसकी वजह इसकी अपर्याप्त रेंज और चार्जिंग की समस्या है. लेकिन एक वायरलेस कार चार्जिंग के पायलट प्रोजेक्ट के चलते जल्द ही इससे मुक्ति मिल सकती.
जी हां, जापान के कशीवनोहा शहर में एक नई टेक्नॉलजी को तैयार किया गया है, जो अभी परीक्षण के दौर में है. दरअसल, इलेक्ट्रिक कारों की चार्जिंग के लिए वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए इंफ़्रास्ट्रक्चर तैयार कर पायलट प्रोजेक्ट चालू किया गया है. जिसके तहत रेड लाइट्स पर ट्रैफिक लाइट की सहायता से इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी.
ऐसे चार्ज होंगी गाड़ियां
टोक्यो विश्वविद्यालय की तरफ से शुरू इस पायलट प्रोजेक्ट में, इन मोशन लाइट सप्लाई के जरिये गाड़ियां चार्ज होतीं हैं. जिसके लिए अभी ड्यूरेबिलिटी, एबिलिटी कंटीन्यू चार्जिंग क्षमता का परीक्षण चल रहा है. इसमें यूज होने वाली चार्जिंग कॉइल्स को जमीन की सतह में लगाया गया है, जो ईवी की मौजूदगी चार्जिंग करेंट फ्लो करने लगती हैं.
इसके लिए गाड़ियों के टायरों में एक डिवाइस का यूज किया गया है, जो इलेक्ट्रिसिटी को गाड़ी की बैटरी तक पहुंचाने का काम करती है. इसके लिए गाड़ी की रफ्तार बेहद कम या गाड़ी का खड़ा होना जरुरी है. इस सिस्टम के जरिये 10 सेकंड में 1 किमी की चार्जिंग मिल जाती है, यानि अगर कार ट्रैफिक सिग्नल पर कार एक मिनट रुकी तो लगभग 6 किमी तक की दूरी तय करने की चार्जिंग मिल जाएगी.
इस पायलट प्रोजेक्ट को अक्टूबर से 10 मार्च तक के लिए शुरू किया गया है, जिसके बाद इसकी जांच की जाएगी. ताकि भविष्य में इसका यूज किया जा सके.
यह भी पढ़ें- Discount on E2W: टू-व्हीलर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है, इन कंपनियों ने कर दिया तगड़े डिस्काउंट का एलान