First Solar Car: कार निर्माता कंपनियां प्रतिस्पर्धा के चलते एक से बढ़कर एक तकनीक हासिल करने में लगी हुई है. जिसमें इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को देखते हुए, इस पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. कुछ समय पहले डच कंपनी ने दुनिया की पहली कार बनाने का दावा किया था. अब खबर है कि, कंपनी ने इसका प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. इस कार को इलेक्ट्रिक कार के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है. आइये आपको इस कार की खासियत के बारे में जानकारी देते हैं.


फुल बॉडी सोलर पैनल


इस कार की बॉडी पर सोलर पैनल इस्तेमाल किये गए है जो इस कार को सबसे खास बनाते हैं. इन सोलर पैनल की मदद से धूप निकलते ही आप अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं. साथ ही इस कार में लगे बैटरी पैनल की चार्जिंग भी होती रहती है.


पावर रेंज


लाइटइयर0 नाम की इस कार में 60 किलोवाट का बैटरी पैनल दिया गया है. जो फुल चार्ज होने पर 700 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. साथ ही जिन देशों में सर्दी कम और धूप ज्यादा पड़ती है, वहां इस कार को महीनो महीनो तक चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.


कीमत


सोलर कार निर्माता कंपनी ने इस कार की शुरूआती कीमत 2.1 करोड़ रुपये रखी है. जानकारी के अनुसार कंपनी हर हफ्ते इस कार के 1 यूनिट का उत्पादन करेगी. वहीं कंपनी इस कार के लिए अब तक 150 बुकिंग भी प्राप्त कर चुकी है.


पहली सोलर कार


लाइटइयर0 (Lightyear0) नाम की ये सोलर कार दुनिया की पहली सोलर कार बन गयी है. इस कार को नीदरलैंड में स्थित 'स्टार्टअप लाइटइयर' नाम की डच कंपनी ने तैयार किया है. कंपनी को तैयार करने में 6 साल का लंबा वक्त लगा. इस कार को एलन मस्क की टेस्ला के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें : किआ 2025 तक लॉन्च करेगी मेड इन इंडिया EV, कंपनी ने EV6 के 200 यूनिट्स की डिलीवरी भी की पूरी 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI