World's Longest Car Details: अगर गाड़ियों में आपकी दिलचस्पी है तो जाहिर है कि आपने कभी ना कभी यह जरूर सोचा होगा कि आखिर दुनिया की सबसे लंबी कार कौनसी है, वह कैसी दिखती होगी, दुनिया की सबसे लंबी कार में क्या-क्या सुविधाएं होंगी और इससे जुड़े कई दूसरे सवाल भी आपके मन में जरूर आए होंगे. ऐसे में यह लेख आपके सभी सवालों के जवाब देगी, आगे पढ़िए.
अमेरिकन ड्रीम कार (American Dream Car)
दुनिया की सबसे लंबी कार को अमेरिकन ड्रीम नाम से जाना जाता है. साल 1986 में इस कार को दुनिया की सबसे लंबी गाड़ी के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था. आपको यह जानकार हैरानी होगी कि अमेरिकन ड्रीम कार की लंबाई 100 फीट थी, जो दिखने में टायर वाली ट्रेन के जैसी लगती थी.
हेलीपैड, स्विमिंग पूल और मिनी गोल्फ कोर्स वाली कार
अमेरिकन ड्रीम को सिर्फ लंबी होने के लिए ही नहीं जानी जाती थी. इसमें दी गई सुविधाएं भी इसे विशेष बनाती थीं. कार के ऊपर एक पर्सनल हेलीपैड, मिनी गोल्फ कोर्स और स्वीमिंग पूल था. इसके अलावा बाथटब, जकूज़ी, कई टीवी, फ्रिज, टेलीफोन भी थे. कार में एक साथ 70 लोग बैठ सकते थी, इसकी सीटिंग कैपेसिटी 70 लोगों की थी.
26 व्हील थे, दोनों साइडों से चलती थी
अमेरिकन ड्रीम कार में कुल 26 व्हील थे और इसे दोनों साइडों से चलाया जा सकता था. खास बात ये है कि इसे किसी कार मेकर कंपनी ने नहीं बनाया था. इसके डिजाइनर जे ओहरबर्ग थे. जे ओहरबर्ग हॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने व्हीकल डिजाइनर थे और कारों के शौकीन थे. उन्होंने इस कार को साल 1980 में 1976 कैडिलैक एल्डोरैडो लिमोसिन पर तैयार किया गया था.
12 सालों में बनकर तैयार हुई थी कार
कार के दोनों ओर V8 इंजन लगे थे. जे ओहरबर्ग को यह कार तैयार करने और सड़क पर उतरने में करीब 12 सालों का वक्त लगा. इसके बाद यह कार सड़कों पर उतरी और फिर दुनिया की सबसे लंबी गाड़ी के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई.
कितना था किराया?
इसे फिल्मों में इस्तेमाल के लिए बनाया गया था. कार को किराए पर भी दिया जाता था. इसका किराया 50 डॉलर से 200 डॉलर प्रति घंटा होता था, जो भारतीय मुद्रा में करीब 15 हजार रुपये तक जाता है.
यह भी पढ़ें-
World's Most Expensive Bike: 81.75 करोड़ रुपये की है दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिल, इसके बारे में जानिए
Car Loan Tips: छोटा टेन्योर या लंबा, कौन सा ऑप्शन आपके लिए रहेगा सही?
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI