दुनिया की सबसे लंबी कार, हेलीकॉप्टर उतरने की भी थी जगह
क्या आप जानते हैं कि आखिर दुनिया की सबसे लंबी कार कितनी लंबी होगी या दुनिया की सबसे लंबी कार में आखिर क्या-क्या फीचर्स होंगे, उसके क्या-क्या स्पेसिफिकेशंस होंगे?
![दुनिया की सबसे लंबी कार, हेलीकॉप्टर उतरने की भी थी जगह world longest car price specifications features helipad swimming pool on Car दुनिया की सबसे लंबी कार, हेलीकॉप्टर उतरने की भी थी जगह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/26/52ff9a0764def6083fb06d70e16533f9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
क्या आप जानते हैं कि आखिर दुनिया की सबसे लंबी कार कितनी लंबी होगी या दुनिया की सबसे लंबी कार में आखिर क्या-क्या फीचर्स होंगे, उसके क्या-क्या स्पेसिफिकेशंस होंगे, अगर नहीं जानते तो आज हम आपको इसी की जानकारी देने वाले हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आए हैं, जिस पर स्विमिंग पूल था, हेलीपैड था, और इसके अलावा भी तमाम फीचर्स थे. इनके बारे में जानने की शुरुआत, कार के नाम से करते हैं. दुनिया की सबसे लंबी कार को अमेरिकन ड्रीम नाम से जाना जाता है, जिसे साल 1986 में दुनिया की सबसे लंबी गाड़ी होने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.
अमेरिकन ड्रीम कार की लंबाई 100 फीट थी, जो दिखने में टायर वाली ट्रेन के जैसी लगती थी. अमेरिकन ड्रीम सिर्फ लंबी होने के लिए ही नहीं जानी जाती थी बल्कि इसके फीचर्स इसे बहुत ही खास बनाते थे. कार पर एक पर्सनल हेलीपैड था, मिनी गोल्फ कोर्स और स्वीमिंग पूल भी था. इसके अलावा बाथरूम, जकूज़ी, कई टीवी, फ्रिज और टेलीफोन भी थे. कार में 5-7 नहीं बल्कि 70 लोगों के बैठने की जगह थी. जी हां, कार की सीटिंग कैपेसिटी 70 लोगों की थी.
अमेरिकन ड्रीम कार में दोनों ओर V8 इंजन लगे थे. इसे दोनों साइडों से चलाया जा सकता था. कार में कुल 26 व्हील थे. इससे भी खास बात तो यह है कि अमेरिकन ड्रीम कार को किसी कार बनाने वाली कंपनी ने नहीं बनाया था. इसके डिजाइनर जे ओहरबर्ग थे. वह हॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने व्हीकल डिजाइनर थे और कारों के शौकीन थे. जे ओहरबर्ग को यह कार तैयार करने और सड़क पर उतरने में करीब 12 सालों का वक्त लगा था. फिर, जब कार सड़कों पर उतरी तो यह दुनिया की सबसे लंबी गाड़ी के तौर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)