World's Most Expensive Car Tyres: इन कार टायर्स की कीमत में आ जाएगी एक फरारी, 4 करोड़ से भी ज्यादा है कीमत
World's Most Expensive Car Tyres Price: दुनिया के सबसे महंगे कार टायर्स को दुबई के REIFEN व्यापार मेले में 2.2 मिलियन दिरहम (USD 600,000 या 4.01 करोड़ रुपये) में बेचा गया था.
Most Expensive Car Tyres Price: क्या आप यह सोच सकते हैं कि कार के टायर सेट (चार टायर्स) की कीमत में कभी कोई फरारी कार भी खरीदी जा सकती है? यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब तो जरूर लगेगा और शायद आप पहली बार में इस बात पर भरोसा भी ना कर पाएं लेकिन यह बिल्कुल सही है. दुनिया के सबसे महंगे टायर सेट की कीमत में आपको एक फरारी तो मिल ही जाएगी क्योंकि, दुनिया के सबसे महंगे टायर सेट करीब 4 करोड़ रुपये में बिके हैं और भारत में फरारी की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये से शुरू हो जाती है.
दुनिया के सबसे महंगे टायर्स
जिन टायर्स की हम बात कर रहे हैं, वे टायर्स दुनिया में सबसे महंगे टायर्स हैं. एक टायर की कीमत एक करोड़ रुपये हैं. ऐसे में कार टायर के सेट की कीमत 4 करोड़ रुपये हो जाती है. कार टायर के इस सेट को साल 2016 में दुबई में खरीदा-बेचा गया था, जिसके बाद इन्हें दुनिका के सबसे महंगे टायर्स के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया. यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में "वर्ल्ड मोस्ट एक्सपेंसिव सेट ऑफ टायर्स" बताया गया है.
भारतीय मूल के शख्स की कंपनी ने बनाए थे टायर्स
यह टायर्स दुबई में भारतीय मूल के एक शख्स की कंपनी जेड टायर्स ने तैयार किए थे. टायरों पर 24 कैरट सोने का पानी चढ़ा है और हीरे भी जड़े हैं. इन्हें दुबई में डिजायन किया गया था लेकिन टायर्स को टेकोरेट करने के लिए इटली के ज्वैलरी निर्माताओं से मदद ली गई. हालांकि, बाद में इन्हें बेचने के लिए दुबई ही लाया गया था. टायरों पर सोने का पानी चढ़ाने के लिए उन कारीगरों की मदद ली गई, जो अबुधाबी के प्रेसिडेंशियल पैलेस में ज्वैलरी से संबंधित काम करते हैं.
4.01 करोड़ रुपये रुपये में बिके
पूरी दुनिया में इन टायर्स जैसे कोई दूसरे टायर नहीं हैं. दुबई के REIFEN व्यापार मेले में 2.2 मिलियन दिरहम (USD 600,000 या 4.01 करोड़ रुपये) में बेचा गया था.
यह भी पढ़ें-
Electric Scooter: सिर्फ 100 रुपये के खर्च में 755KM चलेगा ये स्कूटर, जानें कीमत और खासियतें
Upcoming Bike and Scooter: दिसंबर में लॉन्च होने वाले हैं ये स्कूटर और बाइक, कीमत करीब 60000 रुपये से शुरू