अगर आपसे कोई कहे कि दुनिया के सबसे महंगे कार टायर्स की कीमत इतनी है, जितने में एक फरारी कार आ सकती है, तो क्या आप उसकी बात पर यकीन करेंगे? आपको इस बात पर यकीन कर लेना चाहिए. यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब तो जरूर लगेगा लेकिन यह गलत नहीं है, बिल्कुल सही बात है. दुनिया के सबसे महंगे कार टायर सेट की कीमत में आप एक फरारी खरीद सकते हैं. क्योंकि, दुनिया के सबसे महंगा कार टायर सेट करीब 4 करोड़ रुपये में बिका है जबकि भारत में फरारी की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये से शुरू हो जाती है. 


दुनिया के सबसे महंगे टायर्स
जिस कार टायर सेट की हम बात कर रहे हैं, उसे साल 2016 में दुबई में खरीदा-बेचा गया था. इसके बाद इन कार टायर्स ने दुनिका के सबसे महंगे टायर्स के तौर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह हासिल कर ली थी. यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में "वर्ल्ड मोस्ट एक्सपेंसिव सेट ऑफ टायर्स" के रूप में दर्ज हैं. यह सेट करीब 4 करोड़ रुपये में बिका था. इस तरह से इसके एक टायर की कीमत एक करोड़ रुपये हो जाती है.


भारतीय मूल के शख्स की कंपनी ने बनाए थे टायर्स
यह टायर्स दुबई में भारतीय मूल के एक शख्स की कंपनी जेड टायर्स ने तैयार किए थे. टायरों पर 24 कैरट सोने का पानी चढ़ा है और हीरे भी जड़े हैं. इन्हें दुबई में डिजायन किया गया था लेकिन टायर्स को टेकोरेट करने के लिए इटली के ज्वैलरी निर्माताओं से मदद ली गई. हालांकि, बाद में इन्हें बेचने के लिए दुबई ही लाया गया था. टायरों पर सोने का पानी चढ़ाने के लिए उन कारीगरों की मदद ली गई, जो अबुधाबी के प्रेसिडेंशियल पैलेस में ज्वैलरी से संबंधित काम करते हैं.


4.01 करोड़ रुपये रुपये में बिके
पूरी दुनिया में इन टायर्स जैसे कोई दूसरे टायर नहीं हैं. दुबई के REIFEN व्यापार मेले में 2.2 मिलियन दिरहम (USD 600,000 या 4.01 करोड़ रुपये) में बेचा गया था.


यह भी पढ़ें: Car Driving Tips: रात में ड्राइव करने वाले सावधान, एक्सीडेंट से बचा लेंगे 5 टिप्स


यह भी पढ़ें: सालों-साल चलेंगे आपकी गाड़ी के टायर, इन 5 टिप्स से बच जाएगा हजारों का खर्चा


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI