Xiaomi Electric Vehicle: चीन की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी(Xiaomi) स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, स्पीकर्स और एयर प्यूरिफायर्स जैसे प्रोडक्ट्स के बाद अब ऑटोमोबाइल सेक्टर में कदम रखने की तैयारी कर रही है. खबरों की मानें, तो Xiaomi अगस्त में अपने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रोटोटाइप को रिवील कर सकती है. यह भी खबर है कि कंपनी के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रोडक्शन 2024 में शुरू कर दिया जाएगा.
Xiaomi मार्च 2021 से ही अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. शाओमी अपने इस प्रोजेक्ट में 1.5 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी और इसके बाद कंपनी की अगले 10 सालों में 10 बिलियन डॉलर का निवेश करनी की योजना है. चीनी सरकार की ओर से भी Xiaomi को ऑटोमोबाइल सेक्टर में एंट्री करने के लिए जरूरी अनुमति मिल चुकी है. कंपनी ने अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर एक टीजर भी जारी किया था, जिसमें गाड़ी के टायरों के निशान प्रतीकात्मक तौर पर दिखाए गए हैं. Xiaomi अपनी इलेक्ट्रिक कारें नई बनाई गई कंपनी Xiaomi Auto Co Ltd. कंपनी के जरिए लॉन्च करेगी.
Xiaomi करेगी मास प्रोडक्शन
Xiaomi इलेक्ट्रिक कार्स के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी तैयार कर रही है. कंपनी का दावा है कि इस मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में हर साल करीब 3 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाए जा सकेंगे. Xiaomi के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल को शंघाई HVST ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड ने डिजाइन किया था.
Xiaomi इलेक्ट्रिक साइकिल पहले ही लॉन्च
Xiaomi एक इवेंट में अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल पहले ही लॉन्च कर चुकी है. जिसे क्यूआई साइकिल(QiCycle) का नाम दिया गया है. इस साइकिल को 2999 युआन (लगभग 30,699 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया था. कार्बन फाइबर से बनी गई इस साइकिल में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, जो इसे चलाएगा. इसके अलावा राइडर के पैडलिंग में मदद करने के लिए 250 वॉट 36वी का मोटर लगाया गया है. फुल चार्ज पर इस साइकिल की रेंज 45 किलोमीटर है.
यह भी पढ़ें-
Kia India: कंपनी का कारनामा! बेच दीं भारत में इतने लाख गाड़ियां, Seltos की रही बादशाहत
Grand Vitara Unveiled: Maruti Suzuki ने अनवील की अपनी दमदार SUV, माइलेज और फीचर्स भी है लाजवाब
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI