Xiaomi Elelctric Car: मोबाइल बनाने वाली इस कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से हटाया पर्दा, टॉप ऑटोमेकर बनने का देख रही सपना!
Xiaomi की ब्रांडेड कारों की मैनुफैक्चरिंग स्टेट के मालिकाना हक़ वाले ग्रुप BAIC की एक यूनिट करेगी है. जिसकी सालाना क्षमता 2,00,000 यूनिट बनाने की है.

Xiaomi Elelctric Car Unveild: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया, साथ ही दुनिया की सबसे बड़ी पांच टॉप ऑटोमेकर की लिस्ट में शामिल होने के अपने इरादे को भी जाहिर कर दिया.
SU7 सेडान कंपनी का मोस्ट अवेटेड मॉडल है, के लिए उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसमें अपने सबसे पॉपुलर फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि कंपनी की शुरुआत ऐसे समय हुई है, जब दुनिया का सबसे बड़ा ऑटो बाजार मांग की कमी से जूझ रहा है, जिसके चलते बाजार में प्राइस वॉर जारी है.
इसके बाद भी कंपनी के इरादे बड़े हैं और भविष्य में पोर्शे और टेस्ला जैसी कारों को टक्कर देने के साथ, एक ड्रीम कार बनाना चाहती है. जिसके लिए अगले 15-20 साल काफी मेहनत भरे होंगे. कंपनी के टॉप 5 ऑटोमेकर में शामिल होने से चीन के ऑटोमोबाइल सेक्टर को और ज्यादा मजबूती मिलेगी.
कई और कंपनियों की तरह ही, शाओमी भी अपने मुख्य काम से इतर ईवी सेक्टर में भी कुछ नया करने करने की कोशिश कर रही है. और इसकी घोषणा कंपनी ने 2021 में ही कर चुकी है. साथ ही कंपनी ने अगले एक दशक में ऑटो इंडस्ट्री में 10 बिलियन डॉलर के इन्वेस्टमेंट की बात भी कही है.
बीजिंग में चल रहे इवेंट में कंपनी ने कहा है, शाओमी गाड़ियों में मौजूद ऑटोनोमस क्षमताएं इस सेगमेंट मिल मिलने वाली बाकी गाड़ियों से अलग है. Xiaomi की ब्रांडेड कारों की मैनुफैक्चरिंग स्टेट के मालिकाना हक़ वाले ग्रुप BAIC की एक यूनिट करेगी है. जिसकी सालाना क्षमता 2,00,000 यूनिट बनाने की है.
लॉन्च हुआ Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर, मुकाबला करने के लिए पहले से मौजूद है ये ऑप्शन!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

