XUV 300 Facelift: इसी महीने आ रहा है Mahindra XUV 300 का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें क्या होगी खासियत
XUV300 कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी की ब्रेजा और हुंडई की वेन्यू से मुकाबला करती है. फेसलिफ्ट वर्जन के लॉन्चिंग के बाद इस प्रतिस्पर्धा में बढ़ोत्तरी देखे जाने की उम्मीद है.
![XUV 300 Facelift: इसी महीने आ रहा है Mahindra XUV 300 का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें क्या होगी खासियत XUV 300 Facelift Mahindra will launch the facelift version of XUV 300 SUV see full details XUV 300 Facelift: इसी महीने आ रहा है Mahindra XUV 300 का फेसलिफ्ट वर्जन, जानें क्या होगी खासियत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/08777c780c725f7975fb8b754c86b4851664779771786456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
XUV 300 Facelift Launch: भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) अपनी XUV300 एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को देश में 7 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है. 2019 में लॉन्च हुई इस कार के लिए यह पहला अपडेट है. इस गाड़ी में अब महिंद्रा का नया "ट्विन पीक्स" लोगो देखने को मिलेगा. इस एसयूवी में एक 1.2- लीटर री ट्यूंड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है.
कैसा होगा डिज़ाइन?
नई महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के फ्रंट और रियर में नया "ट्विन पीक्स" लोगो देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, मस्कुलर बोनट, फ्रंट में एक चौड़ा एयर डैम, साइड में रूफ रेल्स, सिल्वर स्किड प्लेट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेस, एक रेक विंडस्क्रीन, नए अलॉय व्हील्स, ORVMs, रैप-अराउंड LED टेललाइट्स, क्रोम-स्टडेड ग्रिल दिया जाएगा.
कैसा होगा इंजन?
नई XUV300 फेसलिफ्ट में एक री ट्यूंड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 128bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा. साथ ही इसमें एक 1.5 लीटर डीजल इंजन भी मिल सकता है. यह इंजन 116.5bhp की पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसके कीमतों की जानकारी इसके लॉन्चिंग के बाद ही मिल पाएगी.
कैसा होगा इंटीरियर?
XUV300 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में कुछ छोटे-मोटे परिर्वतन देखने को मिल सकता है. लेकिन इसमें ज्यादातर चीजें पहले जैसी ही देखने को मिल सकती हैं. इस कार में लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-टोन ब्लैक, सनग्लास होल्डर, बेज डैशबोर्ड जैसे कुछ प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकता है.
किससे होती है टक्कर?
XUV300 कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी की ब्रेजा और हुंडई की वेन्यू से मुकाबला करती है. इस नए फेसलिफ्ट वर्जन के लॉन्चिंग के बाद इस प्रतिस्पर्धा में बढ़ोत्तरी देखे जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :-
Volkswagen Polo: गाड़ी के सर्विसिंग का बिल बना इतना कि इतने में आ जाए दो नई कारें
Electric Car Battery: कितने दिन चलती है इलेक्ट्रिक कार की बैटरी, खराब होने पर आपके पास क्या ऑप्शन हैं?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)