(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यामाहा ने लॉन्च किया Aerox 155 स्कूटर का Moto GP Edition, जानें कितनी है कीमत
यामाहा ने अपने इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये से 1.41 लाख रुपये के बीच रखा है. यह स्कूटर बाजार में Aprilia SXR 160 को टक्कर देगा.
Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने देश में अपने एरॉक्स 155 (Aerox 155) स्कूटर का मोटो जीपी (MotoGP) वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह स्कूटर कंपनी के प्रीमियम ब्लू स्क्वायर आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा. चलिए जानते हैं इस स्कूटर की खासियत के बारे में.
इंजन
Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition में एक 155cc का बीएस6 सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.79 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 13.9 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इस इंजन में कंपनी ने अपनी वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (वीवीए) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.
इन रंगों में है उपलब्ध
नए Aerox 155 MotoGP को ग्रे वर्मिलियन, मैटेलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू जैसे तीन रंगों के विकल्प में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने अपने इस स्कूटर को करीब एक साल पहले देश में लॉन्च किया था.
फीचर्स
इस स्कूटर में यामाहा ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, फ्रंट में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन स्प्रिंग-लोडेड शॉकर्स दिए हैं. साथ ही इसमें 14-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर में सिंगल-चैनल ABS के साथ आगे की तरफ़ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिया गया है.
कितनी है कीमत?
यामाहा ने अपने इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1.39 लाख रुपये से 1.41 लाख रुपये के बीच रखा है. यह स्कूटर बाजार में Aprilia SXR 160 को टक्कर देगा.
यह भी पढ़ें :-