Used Cars: देशभर में पुरानी गाड़ी खरीदने के मामले में युवा (मिलेनियल्स) सबसे आगे हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाली कंपनी कार्स24 ने एक रिपोर्ट में यह कहा है. साल 1981 से 1996 के बीच पैदा हुए लोगों को ‘मिलेनियल्स’ कहा जाता है. कंपनी ने पुरानी कार खरीदने वालों का रुख और टॉप कैटेगरी के ड्राइवरों पर केंद्रित रिपोर्ट तैयार करने के लिए रिसर्च कंपनी आईपीएसओएस के साथ एक समझौता किया था.


रिसर्च रिपोर्ट में पाया गया कि कोविड-19 महामारी के कारण नई गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी और लाइफस्टाइल में बदलाव के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की उपस्थिति इस बदलाव में योगदान देने वाले मुख्य कारण हैं. रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर खरीदार पुरुष है लेकिन इस्तेमाल की गई या पुरानी कार खरीदने वाली महिलाओं की संख्या में तेजी आई है.


रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पुरानी गाड़ी खरीदने के मामले में 43 प्रतिशत लोग ‘हैचबैक’ कार खरीदना पसंद करते है. वहीं 26 फीसदी लोग एसयूवी (SUV) खरीदना पसंद करते है. इसके अलावा पुरानी कार खरीदने के लिए गाड़ी की कंडीशन अभी भी सबसे जरूरी कारण बना हुआ है.


इन बातों का रखें ख्याल


पुरानी कार खरीदने से पहले उस कार की सर्विस हिस्ट्री जरूर चेक कर लेनी चाहिए. ऐसा तो नहीं है कि उसकी सर्विस ऑथराइज्ड सेंटर के बाहर ज्यादा समय से हो रही हो तो उसपर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. साथ ही यह भी चेक कर लें कि कार पर क्लेम लिया गया है या नहीं, अगर लिया गया है तो किस तरह का लिया गया है. कार किसी बड़े एक्सीडेंट में तो शामिल नहीं थी. गाड़ी ज्यादा लंबे समय से खड़ी नहीं होनी चाहिए.


गाड़ी के, टायर, बैट्री, डेंट, स्क्रैच, सीट, कार कितने किलोमीटर चल चुकी है इन बातों का भी रखें ख्याल. पुरानी कार खरीदने के लिए अपना बजट पहले ही सेट कर लें कि कितने रुपये तक की कार खरीदनी है, यह भी देख लें कि जिस कार को आप पुरानी खरीदने जा रहे हैं वह नई कितने की है. 


यह भी पढ़ें: CNG Cars India: सीएनजी कार खरीदने के ये हैं ऑप्शन, केवल इतना आता है चलाने का खर्चा


2022 KTM 390 Adventure Unveiled: 2022 KTM 390 एडवेंचर से उठा पर्दा, जानें क्या मिलेगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI