Cars Under Ten Lakh: 10 लाख रुपये की रेंज में स्पोर्ट्स कार वाला फील चाहते हैं? यहां देखें बेस्ट ऑप्शन
Budget-Friendly Cars in India: स्पोर्ट्स कार की प्राइस रेंज काफी ज्यादा होती है. लेकिन भारतीय बाजार में कुछ कारें स्पोर्टियर वर्जन के साथ भी आ रही हैं और इनकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है.
Best Cars in India: लोग अक्सर कम कीमत में बेहतर सामान चाहते हैं. ऐसा ही कारों के मामले में भी है. लोग कम बजट वाली कार में कई तरह के फीचर्स की डिमांड रखते हैं. वहीं स्पोर्ट्स कार चलाना भी कई लोग पसंद करते हैं. भारतीय बाजार में ऐसी कुछ कारें हैं, जो कि ड्राइव करने पर आपको स्पोर्ट्स कार का फील देती हैं.
टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर (Toyota Urban Cruiser Taisor)
टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर एक शानदार कार है. टोयोटा की इस कार में पावरफुल टर्बो इंजन लगा है, जिससे 147.6 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. ये कार केवल 5.3 सेकंड में ही 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. टोयोटा टेजर 22.79 kmpl का माइलेज देती है.
टोयोटा टेजर में स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है. इस कार में स्मार्टप्ले कास्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही कार के अंदर 360-डिग्री व्यू कैमरा का फीचर भी दिया गया है. फोन को वायरलैस चार्ज करने का फीचर भी इस कार में शामिल है. इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7,73,500 रुपये से शुरू है.
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx)
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस कार है. इस कार में हेडअप डिस्प्ले लगा है. वायरलैस चार्जिंग का फीचर दिया गया है. इस कार का इंटीरियर डुअल-टोन प्लश है. कार के अंदर 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटनेमेंट सिस्टम दिया गया है.
फ्रोंक्स की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस कार में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टर जेट इंजन लगा है, जिससे 5.3 सेकंड में ही कार की स्पीड को 0 से 60 kmph की रफ्तार पर पहुंचाया जा सकता है. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की एक्स-शोरूम प्राइस 8,37,500 रुपये से शुरू है.
टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer)
टाटा अल्ट्रोज रेसर पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन में मार्केट में मौजूद है. इस कार में 26.03 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन Harman इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही टाटा की इस स्पोर्टियर कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट का फीचर भी दिया गया है. इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी दिए गए हैं.
टाटा अल्ट्रोज रेसर तीन इंजन वेरिएंट के साथ मार्केट में है. इस कार में गाड़ी को बेहतर तरीके से पार्क करने के लिए 360-डिग्री SVS कैमरा का फीचर भी दिया गया है. साथ ही वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ भी कार में लगा है. टाटा की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 6,64,900 रुपये से शुरू है.
ये भी पढ़ें
Scooters Under One Lakh: 125 cc इंजन के साथ मिलेगा 49 kmpl का माइलेज, ये हैं टॉप 5 स्कूटर