कारों के लिए भारत के बड़ा बाजार है. यहां आए दिन नई-नई कारें लॉन्च होती है. अगर आप भी नई कार लेने की सोच रहे हैं तो थोड़ा से इंतजार कर लीजिए, क्योंकि भारतीय ऑटो बाजार में कई नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं. मारुति सुजुकी से लेकर निसान तक और महिंद्रा से लेकर टाटा तक ये कंपनियां अपने नए मॉडल बाजार में उतारने जा रही हैं. आइए जानते हैं भारत में लॉन्च होने वाली टॉप पांच कारें कौनसी हैं.
Maruti Suzuki XL5
मारुति XL5 वैगनआर का प्रीमियम मॉडल होगी. इसे मारुति सुजुकी की प्रीमियम डीलरशिप Nexa से सेल किया जाएगा. वैगनआर की तुलना में XL5 का इंटीरियर प्रीमियम होगा और इसमें कई एक्सट्रा फीचर्स भी मिलेंगे. कार के लुक में भी कई बदलाव किए जा सकते हैं.
Nissan Magnite
Nissan Magnite में सेगमेंट फर्स्ट 7.0 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल यूनिट है, जो कि इस रेंज की किसी कार में अब तक नहीं दिया गया है. इसके साथ ही मैग्नाइट में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, एंबियंट मूड लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल समेत कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. निसान की इस कार का डैशबोर्ड शानदार है. इसमें एसी वेंट्स, ग्लॉब बॉक्स और स्पीकर समेत अन्य इंस्ट्रूमेंट की प्लेंसिग भी शानदार है. इस कार की शुरुआती कीमत 5,50,000 रुपये है. ये कार अगले महीने मार्केट में दस्तक देगी.
Mahindra TUV 300
Mahindra TUV 300 की लॉन्च की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन खबरों के मुताबिक कंपनी इन्हें 2021 की पहली तिमाही में बाजार में उतार सकती है. लीक डीटेल्स के अनुसार कंपनी कार के फ्रंट लुक में हल्का बदलाव करने जा रही है. वहीं कार का ओवरऑल प्रोफाइल पहले जैसी ही रहेगी.
Maruti Suzuki Jimny
Maruti Suzuki ने इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में ऑफ-रोड एसयूवी Jimny को पेश किया था. ये कार भी जल्द भारतीय ऑटो बाजार में जल्द लॉन्च की जाएगी. मार्केट में इसका 5-डोर मॉडल लॉन्च किया जाएगा. मारुती की इस कार में 1.5-लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलेगा. कार को लग्जरी कार के रूप में बाजार में लॉन्च किया जाएगा.
Tata HBX
टाटा मोटर्स भी कुछ दिनों में भारतीय बाजार में अपनी एंट्री-लेवल कॉम्पैक्ट साइज SUV लॉन्च करेगी. इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसका नाम फिलहाल Tata HBX बताया जा रहा है, लेकिन इसके प्रोडक्शन वर्जन को हॉर्नबिल नाम से जाना जा सकता है. इस कार के टेस्टिंग मॉडल में 15 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिनके ऊपर की तरफ फ्लेयर्ड व्हील आर्क दिए गए है. पहले ये कार दिसंबर 2020 में लॉन्च होनी थी, लेकिन अब यह मिड 2021 में लॉन्च हो सकती है.
ये भी पढ़ें
महिंद्रा की नई थार को क्रैश टेस्ट में मिली चार-स्टार रेटिंग, फोर्स गुरखा है सीधा मुकाबला
नई Toyota Innova Crysta हुई लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ इन कारों को मिलेगी टक्कर
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI