Cars on Discount: कंपनिया खाली कर रही हैं पुराना स्टॉक, इन कारों पर मिल रही है तगड़ी छूट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा
फोक्सवैगन टाइगुन देश की सबसे शानदार, सुरक्षित और मजबूत कारों के से एक माना जाता है. इस कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार की 2022 मॉडल के स्टॉक पर 1.5 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है.
![Cars on Discount: कंपनिया खाली कर रही हैं पुराना स्टॉक, इन कारों पर मिल रही है तगड़ी छूट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा Cars on Discount Car Brands giving heavy discounts on their unsold models of 2022 Cars on Discount: कंपनिया खाली कर रही हैं पुराना स्टॉक, इन कारों पर मिल रही है तगड़ी छूट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/c624db302f9b4b364f7a3766eb3b18741674135873080456_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Discount on 2022 Model Cars: यदि आप पिछले साल अपनी मनपसंद कार खरीदने से चूक गए हैं तो इस नए साल में भी आपके पास एक नई कार खरीदने का शानदार मौका है, क्योंकि इस महीने बहुत सी कार निर्माता कंपनियां 2022 मॉडल की बिना बिकी हुई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं. इस ऑफर का लाभ केवल स्टॉक रहने तक दिया जाएगा. तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे मॉडल्स के बारे में जिनपर आप इस छूट का लाभ उठा सकते हैं. कारों पर ये डिस्काउंट ऑफर शहर, डीलर और उपलब्धता के आधार अलग अलग हो सकते हैं.
जीप मेरिडियन
जीप की इस थ्री-रो एसयूवी 2022 में बने कुछ पर चुनिंदा वेरियंट पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. जीप मेरिडियन में केवल डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. यह कार बाजार में MG Gloster और Toyota Fortuner जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है.
स्कोडा कुशाक
स्कोडा कुशाक की खरीद पर आप 1.25 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. कुशाक देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. यह कार काफी हद तक फोक्सवैगन टाइगुन से मिलती जुलती है. इस कार का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी कारों से होता है.
सिट्रोएन सी 5 एयरक्रॉस
भारत में सिट्रोएन सी 5 एयरक्रॉस कंपनी का पहला प्रोडक्ट है, जो कि बेहतरीन राइड कम्फर्ट और स्मूथ पावरट्रेन के साथ आने वाली एक प्रीमियम एसयूवी है. C5 एयरक्रॉस केवल डीजल इंजन के साथ आती है. इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार को कंपनी के कुछ आउटलेट्स पर 2 लाख रुपये की छूट पर खरीदा जा सकता है. इस कार का मुकाबला फोक्सवैगन टिगुआन, हुंडई टक्सन और जीप कंपास से होता है.
जीप कंपास डीजल
जीप के इस 5-सीटर में 4डब्ल्यूडी तकनीक और एक पॉवरफुल डीजल इंजन मिलता है. डीजल वेरिएंट वाले कंपास की खरीद पर आप 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं. यह कार 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.
टाटा हैरियर
टाटा की इस स्टाइलिश मिड साइज एसयूवी में एक शानदार इंटीरियर वाला केबिन, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ काफी सुरक्षा और मजबूती भी मिलती है. इस कार के 2022 मॉडल डीजल वेरिएंट की खरीद पर 1.2 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है. जल्द ही इस कार का फेसलिफ्ट वर्जन बाजार में आने वाला है.
फोक्सवैगन टाइगुन
फोक्सवैगन टाइगुन देश की सबसे शानदार, सुरक्षित और मजबूत कारों के से एक माना जाता है. इस कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इस कार की 2022 मॉडल के स्टॉक पर 1.5 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है. भारतीय बाजार में ताइगुन का मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से होता है.
यह भी पढ़ें :- एस्टन मार्टिन ने किया DBS 770 Ultimate को मिला अपग्रेड, जानिए क्या कुछ है खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)