Cars With Sunroof Feature Under 10 Lakh: कार बाजार में सनरूफ का चलन बढ़ता जा रहा है. लगभग सभी कंपनियां अपनी कारों और एसयूवी में यह फीचर दे रही हैं. इस समय 10 लाख रुपये से कम की कीमत में काफी कारें और एसयूवी मिलती हैं जिनमें सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर मिल रहा है.
टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz)
टाटा अल्ट्रोज़, भारत की सबसे सस्ती कार है जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ की सुविधा मिलती है. यह फीचर XM S वेरिएंट में मिलता है, जिसकी कीमत 7.45 लाख रुपये है. 10 लाख रुपये से कम में उपलब्ध बाकी वेरिएंट्स में XM+S, XZ+S, XZ+ S Lux और XZ+ (O) S शामिल हैं. अल्ट्रोज़ में आपको 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल मिलता है. इस पेशकश के साथ टाटा अल्ट्रोज़ ने अपनी प्रीमियम सुविधाओं के साथ मार्केट में अपनी नई जगह बना ली है.
हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter)
हुंडई एक्सटर भारत की सबसे सस्ती एसयूवी में से एक है जिसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ की सुविधा उपलब्ध है. SX वेरिएंट में यह फीचर 8.23 लाख रुपये मे मिल रहा है. इस कीमत में उपलब्ध अन्य वेरिएंट्स में SX (O) और SX(O) कनेक्ट शामिल हैं. साथ ही इन वेरिएंट्स के नाइट एडिशन वर्जन भी उपलब्ध हैं. हुंडई एक्सटर में 83hp और 114 Nm टॉर्क वाला 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है और इसके साथ एक वैकल्पिक CNG पावरट्रेन भी उपलब्ध है.
महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO)
महिंद्रा XUV 3XO अब एक सिंगल-पेन सनरूफ के साथ मिल रही है. MX2 प्रो वेरिएंट से शुरू होकर यह फीचर 8.99 लाख रुपये से मिलना शुरू होता है. इसके अलावा MX3 और MX3 प्रो वेरिएंट्स में भी सिंगल-पेन सनरूफ की सुविधा दी गई है. काफी वेरिएंट्स में पहली बार सेगमेंट-फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ भी उपलब्ध है.
XUV 3XO में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल का इंजन मिलता है, जिससे 111 Hp की पावर मिलती है. वहीं इस कार में 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल का ऑप्शन भी शामिल है, जिससे 131 Hp की पावर मिलती है और इसके 1.5-लीटर डीजल इंजन से 117 Hp की पावर मिलती है.
किया सोनेट (Kia Sonet)
किया सोनेट HTE (O) ,8.29 लाख रुपये की कीमत पर इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ उपलब्ध काफी किफायती वेरिएंट है. इसके अलावा, HTK (O) वेरिएंट भी सनरूफ के साथ आता है, जिसकी कीमत 9.37 लाख रुपये से शुरू होती है. इन वेरिएंट्स में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं, जबकि बाकी ट्रिम्स में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन का विकल्प भी मिलता है.
ये भी पढ़ें
टाटा-हुंडई के बाद अब मारुति की बारी, जापानी कंपनी मचाएगी इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में तहलका
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI