सनरूफ, 6 एयरबैग, 20 kmpl की माइलेज, इसके अलावा और क्या चाहिए? 10 लाख रुपये में मिल रहीं ये कारें
Sunroof Cars Under 10 Lakh In India: 10 लाख रुपये की रेंज में बेस्ट फीचर्स से लैस कार खरीदना चाहते हैं तो इस लिस्ट में टाटा-महिंद्रा से लेकर मारुति सुजुकी की कार भी शामिल हैं.
Cars Under 10 Lakh: गाड़ी खरीदना एक बड़ा टास्क होता है. नई कार खरीदने से पहले उसके फीचर्स के बारें में पूरी जानकारी होनी चाहिए. गाड़ी का लुक कैसा है, ये तो देखने से पता चल जाता है, लेकिन गाड़ी कितनी माइलेज देती है या किसी कार में सफर करना कितना सुरक्षित है, ये उस गाड़ी की डिटेल्स जानने के बाद ही पता चलता है. आइए जानते हैं ऐसी गाड़ियों के बारे में जिनकी कीमत 10 लाख रुपये की रेंज में हैं. इन गाड़ियों में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलते हैं. साथ ही ये गाड़ियां बेहतर माइलेज भी देती हैं.
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
टाटा नेक्सन में 5500 cc का इंजन लगा मिलता है. इस इंजन के साथ ये कार 88.2 PS की पावर देती है और 170 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये कार 382 लीटर के बूट-स्पेस के साथ आती है. टाटा की ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में शामिल है. ये गाड़ी से 17 से 24 kmpl की माइलेज देती है.
टाटा की इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं. इस कार में ग्लोबल NCAP के क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है. इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी लगा है. नेक्सन के टोटल 100 वेरिएंट मार्केट में शामिल हैं. टाटा नेक्सन की एक्स-शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
महिंद्रा XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO)
महिंद्रा XUV 3XO भी एक बजट-फ्रेंडली कार है. ये कार भी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में मार्केट में है. इस कार में लगे डीजल इंजन से 86 kW की पावर और 300 Nm का टॉर्क मिलता है. वहीं पेट्रोल इंजन से ये कार 96 kW की पावर देती है और 230 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. ये कार 18 से 21 kmpl की माइलेज देती है.
महिंद्रा की ये कार इसी साल 2024 में भारतीय बाजार में आई और लॉन्चिंग के साथ ही इस गाड़ी का क्रेज लोगों में छा गया. इस कार को हाल ही में भारत NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है. इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग दिए गए हैं. महिंद्रा की गाड़ी में स्काईरूफ का फीचर भी शामिल है. महिंद्रा XUV 3XO की एक्स-शोरूम प्राइस 7.79 लाख रुपये से शुरू है.
मारुति डिजायर (Maruti Dzire)
मारुति डिजायर का अपडेटेड मॉडल हाल ही में मार्केट में लॉन्च किया गया है. ये कार सात कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में शामिल है. इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं. नई डिजायर क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग पाने वाली मारुति की पहली कार बनी है. मारुति की इस कार में सनरूफ भी दिया गया है.
मारुति की कार में 1.2-लीटर Z-सीरीज इंजन लगा है. इसके साथ ही ये कार CNG में भी मार्केट में है. मारुति डिजायर पेट्रोल वेरिएंट में 24.79 kmpl की माइलेज देती है और इसकी सीएनजी गाड़ी 33.73 km/kg की माइलेज देने का दावा करती है. नई डिजायर की एक्स-शोरूम प्राइस 6.79 लाख रुपये से शुरू है.
यह भी पढ़ें
1 करोड़ रुपये की कार खरीदने के लिए करनी होगी कितनी डाउन पेमेंट? यहां जानें पूरा हिसाब