(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cars Under 12 Lakh: बारह लाख के बजट में ये शानदार कारें, देखिए कौन सी बनी है आपके लिए
अगर आप इस समय नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको 12 लाख रुपये की कीमत के अंदर कुछ कारें बताने जा रहे हैं जिनमे से आप अपने लिए एक विकल्प चुन सकते हैं.
Best Cars Under 12 Lakh in India: यदि आप जल्द ही एक नई कार खरीदने वाले हैं और आपका बजट 12 लाख रुपये तक का है तो इस प्राइस रेंज में बाजार में कई बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं, जिनमें से आप अपने लिए एक बेहतरीन विकल्प चुन सकते हैं. चलिए देखते हैं इस प्राइस रेंज में आने वाली कुछ कारों की लिस्ट.
Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें एक 1.5-लीटर MPI पेट्रोल इंजन, जो 6,300rpm पर 113bhp की पावर और 4,500rpm पर 143.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और IVT ऑटोमैटिक जैसे दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है. दूसरा 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन, जो कि 4,000rpm पर 113bhp की पॉवर और 1,500-2,750rpm के बीच 250 Nm का टार्क पैदा करता है. इस इंजन में 6-स्पीड MT और 6-स्पीड ऑटोमेटिक का विकल्प मिलता है, और तीसरा 1.4-लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन 138 bhp की पॉवर उत्पन्न करता है. यह एसयूवी तीन ड्राइव मोड-इको, स्पोर्ट और कम्फर्ट के साथ आती है. इस कार के शुरुआती तीन वेरिएंट्स को 12 लाख रुपये से कम में खरीदा जा सकता है.
Maruti Suzuki Grand Vitara
नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा दो पावरट्रेन वि बीजेपीकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर K15C पेट्रोल इंजन और एक मजबूत-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.5-लीटर TNGA पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें पहला इंजन 102bhp की पॉवर और 137Nm का टार्क उत्पन्न करता है, और इसे 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट मिलता है. AWD सिस्टम केवल इसके मैन्युअल वेरिएंट के साथ दिया जाता है.
जबकि मजबूत-हाइब्रिड संस्करण, जिसे इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के रूप में भी जाना जाता है, ICE यूनिट के माध्यम से 91 bhp की पॉवर और 122 Nm टॉर्क और कंबाइन रूप से 114 bhp की पॉवर और 141Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार के सिग्मा और डेल्टा वैरिएंट 12 लाख रुपये से कम कीमत में मिल सकता है.
Skoda Kushaq
नई स्कोडा कुशाक में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है जो 113bhp और 178Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है, साथ ही एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, TSI पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 148bhp की पॉवर और 250 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 6-स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक यूनिट और सात-स्पीड डीएसजी मिलता है इस कार की शुरुआती कीमत 11.58 लाख रुपये है.
All New Honda City
होंडा सिटी में दो पावरट्रेन के विकल्प मिलते हैं, जिसमें एक 1.5-लीटर, इनलाइन, चार-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 119 bhp की पॉवर और 145 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है और एक 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन जो 98 bhp की पॉवर और 200 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इस कार की शुरुआती कीमत 11.60 लाख रुपये है.
Mahindra Scorpio Classic
हाल ही में आई नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, एमहॉक डीजल इंजन मिलता है जो 130 bhp की पॉवर और 300 Nm का टार्क उत्पन्न करता है. इस कार में एक 6-स्पीड मैनुअल का एकमात्र ट्रांसमिशन विकल्प है. इसके S वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है.