Best Cars Under 20 Lakh in India: यदि आप जल्द ही एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट 20 लाख रुपये तक का है तो हम आज बताने वाले हैं इस प्राइस रेंज में आने वाली कुछ शानदार कारों के बारे में. इन कारों की लिस्ट में पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल भी शामिल हैं.


टोयोटा इनोवा क्रिस्टा


टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के पावरट्रेन विकल्पों में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.4-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो कि क्रमशः 164 bhp की पॉवर और 245 Nm का टार्क और 148 bhp की पॉवर और 343 Nm का टार्क प्रोड्यूस करता है. इस कार में 5-स्पीड स्टैंडर्ड मैनुअल यूनिट और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट का विकल्प मिलता है. इस कार शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 18.09 लाख रुपये है.


जीप कंपास


इस कार में 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 160 bhp की पॉवर और 250 Nm का टॉर्क तथा 168 bhp की पॉवर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. पेट्रोल इंजन के साथ एक 7-स्पीड डीसीटी यूनिट भी मिलता है. जबकि ऑयल बर्नर यूनिट में 4x4 ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 19.27 लाख रुपये है.


टाटा नेक्सन ईवी मैक्स


Tata Nexon EV Max में 40.5kWh का बैटरी पैक लगा है जो 141 bhp की पॉवर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है. इसे एक बार चार्ज करने पर 437 किमी की एआरएआई-प्रमाणित रेंज तक चलाया जा सकता है. इसके साथ 7.2kW का फास्ट चार्जर का विकल्प मिलता है, जिसकी मदद से इस कार को 6.5 घंटे में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इस कार की एक्स-शोरुम कीमत 18.34 लाख रुपये है.


हुंडई अल्काजार 


अल्कज़ार में 2.0L पेट्रोल और एक 1.5-लीटर CRDi इंजन का विकल्प मिलता है, जो क्रमशः 156.8 bhp की पॉवर और 191 Nm का टार्क और 113.42 bhp की पॉवर और 250 Nm का टार्क पैदा करता है. दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में जोड़ा जा सकता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.89 लाख रुपये है.


होंडा सिटी हाइब्रिड ई: एचईवी


सिटी हाइब्रिड में एटकिंसन साइकिल वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. जो पैट्रोल पर 96 bhp की पॉवर और हाइब्रिड पर 107 bhp की पॉवर और 253 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस कार को eCVT सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. हाइब्रिड के साथ, होंडा सिटी 26.5kmpl की माइलेज देती है. इस कार की एक्स शोरुम कीमत 19.92 लाख रुपये है.


यह भी पढ़ें :- ले जाना पड़ता है गाड़ी में ज्यादा सामान, तो बड़े बूट स्पेस वाली इन कारों पर कर सकते हैं विचार


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI