Best Cars Under 5 Lakh in India: हर किसी का सपना होता है कि उसके पास अपनी खुद की कार हो, लेकिन ज्यादा बजट न होने के कारण काफी सारे लोग अपनी कार नहीं खरीद पाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा है तो अब चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है.


रेनॉल्ट क्विड


रेनॉल्ट की इस एंट्री लेवल कार में एक 799cc और एक 1.0L का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो क्रमशः 54 hp और 68 hp की पॉवर जेनरेट करता है. यह एक 5 सीटर कार है. इसमें मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. इसमें 270 लीटर के बूट स्पेस के साथ लगभग सभी बेसिक फीचर्स मिलते हैं. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 4.70 लाख रुपये है.



मारुति ऑल्टो 800


मारुति ऑल्टो 800 की कीमत 3.54 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.13 लाख रुपये तक जाती है. यह कार बाजार में 5 वेरिएंट में उपलब्ध है. साथ ही इसमें सीएनजी का भी विकल्प मिलता है. इस कार में मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ एक 799cc का पेट्रोल इंजन मिलता है.



मारुति इको


मारुति ईको भारतीय बाजार में 4 वेरिएंट्स में  उपलब्ध है, इसके बेस मॉडल STD 5 सीटर की कीमत 5.25 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप मॉडल AC CNG की एक्स शोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये है. इस कार में एक 1.2L पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 79.6 hp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 7 सीटर का विकल्प भी मिलता है.



मारुति ऑल्टो के 10


Maruti Alto K10 में एक 998 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसके साथ CNG किट का भी विकल्प मिलता है. यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ऑल्टो K10 का माइलेज 24.39 kmpl से 33.85 km/kg है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है.



मारुति सुजुकी एस प्रेसो


मारुति एस-प्रेसो में एक 1.0L पेट्रोल इंजन मिलता है, साथ ही इसमें 1 सीएनजी किट का विकल्प मिलता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एस-प्रेसो, 24.12 kmpl से 32.73 km/kg तक का माइलेज देती है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.64 लाख रुपये है.




यह भी पढ़ें :- फरवरी 2023 में हुंडई की सेल में हुई 7 प्रतिशत की बढ़त, क्रेटा ने अकेले ही काट दिया गदर


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI